नोटबन्दी और जीएसटी की मार से बेज़ार व्यापारी सिखाएंगे महायुति को सबक

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – नोटबंदी व जीएसटी की मार से व्यापार-उद्योग ध्वस्त हो गए हैं। कई उद्योग व्यवसाय बंद हो गए हैं हजारों लोग बेरोजगार हुए हैं। इस मार से बेज़ार व्यापारी वर्ग शिवसेना- भाजपा महायुति को सबक सिखाए बिना नहीं रहेंगे। यह विश्वास स्थायी समिति के भूतपूर्व सभापति, उपमहापौर व वरिष्ठ नगरसेवक डब्बू आसवानी ने पिंपरी कैम्प में राष्ट्रवादी कांग्रेस-कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे के प्रचारार्थ पदयात्रा के दौरान जताया।
इस पदयात्रा में राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, विपक्षी नेता नाना काटे, नगरसेविका उषा वाघेरे, निकीता कदम, पूर्व उपमहापौर प्रभाकर वाघेरे, जगन्नाथ साबले, पूर्व नगरसेविका शांती सेन, रेश्मा कांबले, पिंपरी चिंचवड शहर महिला काँग्रेस की अध्यक्षा गिरीजा कुदले, पीसीएमटी के पूर्व चेअरमन संतोष कुदले, उद्योगपति विजय आसवानी, राजू आसवानी, अनिल आसवानी, ऋषीकेश वाघेरे, संतोष वाघेरे आदि समेत महागठबंधन में शामिल दलों के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे। पदयात्रा में महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
आसवानी ने आगे कहा कि, इससे पहले जब देश ने मंदी का माहौल था तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तत्काल उपाययोजनाओं से देश को इस संकट से बाहर निकाला। मगर आज नोटबंदी व जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, मंदी ने और भी माहौल बिगाड़ रखा है। व्यापारियों पर निराश होकर बैठने की नौबत आई है। पिंपरी कैम्प शहर का मुख्य बाजार है। यहाँ तो व्यापार की कमर ही टूट गई है। इस विधानसभा चुनाव में व्यापारी वर्ग शिवसेना, भाजपा महायुति को निश्चित रूप से सबक सिखाएंगे, यह विश्वास जताते हुए उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे को जिताने की अपील की।
यहां अण्णा बनसोडे के प्रचारार्थ चिंचवड़ के संभाजीनगर, शाहूनगर, विद्यानगर, दत्तनगर, शंकरनगर, इंदिरानगर, मोरवाडी, म्हाडा इलाकों में प्रचार फेरी के जरिये मतदाताओं से संवाद साधा गया। इसमें शामिल भूतपूर्व महापौर मंगला कदम ने टिप्पणी की कि, भाजपा-शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा किये गए विकासकामों के उदघाटन के अलावा कुछ नहीं किया है। पवना बांध शतप्रतिशत भरे रहने के बाद भी लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। ऐसे नाकाम लोगों के हाथ सत्ता न सौंपने की अपील उन्होंने की। इस मौके पर प्रत्याशी अण्णा बनसोडे, पूर्व नगरसेवक सुजित पाटील, कुशाग्र कदम, सतीश देशमुख, संजय बांदल, सनी डहाले, जयश्री जाधव, अणू बांदल, सतीश सराटकर, नितीन नागूल, जॉन सेराव, निलेश नारखडे, अब्दूल शिकलगार, गणेश शर्मा, कल्पेश हरणे, संजय कलागते, नितीन भडके, संदीप चव्हाण, गोपीचंद जगताप, महादेव मुले आदि मौजूद थे।