डेमी लोवेटो : इजराइल की यात्रा हमेशा रहेगी याद

लॉस एंजेलिस (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – गायिका डेमी लोवेटो का कहना है कि उनकी इजराइल की आध्यात्मिक यात्रा ने ईश्वर के साथ एक जुड़ाव महसूस करने में उनकी मदद की है। एसेशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 वर्षीय इस गायिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस तीर्थयात्रा के बारे में बात की और इसे ‘जादुई’ बताया क्योंकि इस जगह ने उन्हें उनकी पारिवारिक विरासत की याद दिलाई।

उन्होंने अपनी यहां की एक तस्वीर को साझा करते हुए इसके साथ लिखा, “मैं एक अमेरिकी गायिका हूं। मेरे पूर्वज यहूदी थे और मुझे ईसाई बनाया गया था। बचपन से जिस जगह के बारे में बाइबिल में पढ़ते हुए मैं बड़ी हुई हूं जब उस जगह पर जाने का मुझे मौका दिया गया तो मैंने हां कह दिया।”

https://www.instagram.com/p/B3DyvZKhfD2/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने इस पर आभार जताते हुए अपने पोस्ट का समापन किया।

डेमी ने लिखा, “यह यात्रा मेरी भलाई, मेरे दिल और मेरी आत्मा के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है। मैं इन यादों और अपने दिल में भगवान के लिए एक बहुत बड़ी जगह बना पाने में समर्थ होने के चलते आभारी हूं। मुझे यहां लाने के लिए तुम्हारा धन्यवाद, इजराइल।”

इजराइल की अपनी यात्रा के दौरान लोवेटो ने याड वाशेम वर्ल्ड होलोकॉस्ट रिमेंमबरेंस सेंटर का भी दौरा किया और शाल्वा नेशनल सेंटर में उन्होंने विशेष जरूरतों वाले बच्चों संग काम भी किया।

visit : http://punesamachar.com