मारपीट के बाद मुंडे के खिलाफ पोस्ट करनेवाले शिक्षक के निलंबन की मांग

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

भाजपा विधायक राम कदम के बचाव में आगे बढ़ी महाराष्ट्र की महिला व ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मुंडे समर्थकों ने निगड़ी में एक शिक्षक की पिटाई की। उससे जबरन माफी मंगवाने और पिटाई का फेसबुक लाइव भी किया। इस बारे में मामला दर्ज होने के बाद भाजपा की महिलाओं ने मंगलवार को निगड़ी में प्रदर्शन करते हुए उस शिक्षक को निलंबित करने की मांग की है।

फिर भड़का पेट्रोल: पुणे में दाम 88 रुपये हुआ पार

शनिवार को निगड़ी स्थित भगिनी निवेदिता बैंक के पास घटी इस घटना के बाद संजय कुऱ्हाडे (44, निवासी निगडी) नामक शिक्षक की शिकायत पर निगडी पुलिस ने संतोष बडे, राजेश मुंडे, विशाल देशमुख, श्रीकांत मुंडे, शुभम मुंडे, गणेश कराड और उनके छह अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। आज भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने निगड़ी में जहां संजय कु-हाडे नौकरी करते हैं, उस कैम्प एजुकेशन सोसाइटी के प्रेरणा विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

[amazon_link asins=’B076H51BL9,B07B4LDV55,B07418TNB1,B07B6DM75J,B01NBT9NT8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a8a4f059-b59b-11e8-b986-1dec357881cd’]

इसके बाद महिला मोर्चा की शहराध्यक्ष शैला मोलक, उमा खापरे, संगीता सुतार, अरुणा घोलवे, सारिका चव्हाण, रेखा कडाली, सविता कर्वे, राधिका बोर्लीकर, शोभा भराटे, माधवी इनामदार, राजश्री जायभाय, पल्लवी वाल्हेकर, अश्विनी औसेकर, अश्विनी दाभाडे के समावेश वाले प्रतिनिधि मंडल ने विद्यालय की प्राचार्या शुभांगी इथापे को ज्ञापन सौंपा।इसमें कहा गया है कि शिक्षक संजय ने सांसद प्रीतम मुंडे को लेकर अश्लील कमेंट किया जो उनके पेशे को शोभा नहीं देता। ऐसे शिक्षक को संस्थान से तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए।


[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B075FY4RWK,B0785JJF7L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7e386265-b59c-11e8-8738-71c67846c711′]
क्या है पूरा मामला
भाजपा विधायक राम कदम ने लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके चलते काफी बवाल मचा हुआ है। उनके बचाव में आई महिला व ग्रामविकास मंत्री पंकजा मुंडे ने फेसबुक पर पोस्ट की थी कि, राम कदम ने केवल कहा है, वैसा कुछ किया नहीं है न ही कभी करेंगे। इस पर पेशे से शिक्षक रहे संजय कुऱ्हाडे ने कमेंट कर सवाल किया था कि, आपकी अविवाहित सांसद बहन प्रीतम मुंडे को भगा ले जाया गया तो चलेगा क्या? इसी बात से मुंडे समर्थक नाराज थे। उन्होंने संजय की पत्नी की फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर उसपर अश्लील कमेंट्स किये। सोशल मीडिया और फोन पर गालीगलौज और धमकाने से जब समर्थकों का पेट नहीं भरा तो शनिवार को उन्होंने संजय को निगड़ी में भगिनी निवेदिता बैंक के पास बुलाया। यहां पहले फेसबुक लाइव शुरू किया फिर उनसे आपत्तिजनक पोस्ट के लिए माफी मंगवाई और फिर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।