पुलिस आयुक्तालय की इमारत व पर्यटन स्थलों के विकास के लिए निधि की मांग

पिंपरी। सँवाददाता – विधानसभा के जारी सत्र में चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक लक्ष्मण जगताप ने पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के लिए सुसज्ज इमारत के निर्माण, पिंपरी चिंचवड समेत मावल तालुका के विविध हिस्सों में पर्यटन क्षेत्र विकसित करने, किलों के संवर्धन, चिंचवड विधानसभा क्षेत्र में एसटी महामंडल का बस डिपो आदि के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग की है। मोरवाडी में नए से बनाई जा रही दिवाणी व सत्र न्यायालय में आवश्यक पदों की निर्मिती व निधि की मांग भी उन्होंने की है। उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को सप्लीमेंट विनियोजन विधेयक मंजूर करते वक्त विधायक जगताप की मांगों पर अधिवेशन के दौरान एक बैठक बुलाने का भरोसा दिलाया।
विधायक जगताप ने विधानसभा के सत्र में अपने निर्वाचन क्षेत्र और पिंपरी चिंचवड़ शहर के कई लंबित मसलों की ओर सरकार का ध्यानाकर्षित किया है। उन्होंने कहा है कि, पिंपरी चिंचवड़ शहर के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय शुरू किया गया। मगर इसका कामकाज किराए की इमारत में शुरू है। ट्रैफिक व पुलिस के अन्य विभाग आयुक्तालय से अलग किराए की इमारतों में शुरू किये गए हैं। जगह के अभाव में साईबर क्राईम, एटीएस, आरसीपी, क्यूआरटी जैसे कई विभाग कार्यरत नहीं किये जा सके हैं। पुलिस आयुक्तालय के लिए प्रशस्त व सुसज्ज इमारत और उसके निर्माण के लिए निधि मिलनी जरूरी है। इस लिहाज से सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही का ब्यौरा भी उन्होंने मांगा।
पिंपरी चिंचवड शहर उद्योगनगरी है, यहां मराठवाडा, विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र, कोकण, पुणे जिले के ग्रामीण इलाकों के नागरिक चिंचवड विधानसभा क्षेत्र के सांगवी, पिंपले गुरव, नवी सांगवी, पिंपले सौदागर, रहाटणी, वाकड, पुनावले, हिंजवडी, किवले, रावेत, हिंजवडी आईटी पार्क में नौकरी, व्यवसाय व शिक्षा के बड़ी संख्या में रहते हैं। उन्हें अपने मूल गांव जाने के लिए एसटी बस विकल्प है। इसके लिए उन्हें या तो पिंपरी वल्लभनगर एसटी डिपो या फिर पुणे जाना पड़ता है। इसमें उनका काफी समय व पैसे खर्च होते हैं और असुविधा अलग से होती है। इसके मद्देनजर  पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण की वाकड, थेरगांव या रहाटणी में खाली पड़ी जमीन पर नया एसटी बस स्टॉप व डिपो बनाने की मांग भी विधायक जगताप ने की है।