SWIGGY डिलीवरी बॉय ने लड़की से मांगी सेक्शुअल फेवर, फिर कंपनी ने सॉरी लेटर भेजकर मांगी माफी

बेंगलुरु : समाचार ऑनलाइन – आजकल तकनीकी का ज़माना है। इस दौरान ग्राहक अपने शौक सुविधा के मुताबिक ढ़ेर सारे ऑनलाइन ऍप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करते है। जिसमे ओला, उबेर, स्विगी जैसे आदि ऍप्स का समावेश होता है। इस बीच बेंगलुरु से हैरान करनेवाली घटना सामने आई है जहां एक डिलीवरी बॉय ने एक लड़की के साथ बदतमीज़ी व सेक्शुअल फेवर की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार, स्विगी ऍप के ज़रिए लड़की ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। खाना पहुंचाते समय डिलीवरी बॉय ने ना सिर्फ लड़की के साथ बदतमीज़ी की बल्कि उससे सेक्शुअल फेवर की मांग की। इसकी जानकारी पीड़ित लड़की ने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी।
पीड़ित लड़की द्वारा लिखी गयी फ़ेसबुक पोस्ट-
लड़की ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, उसने बीते दिन स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी बॉय उसके घर पहुंचा तो उसने लड़कीं के साथ बदतमीज़ी की। इस दौरान जब वह उसकी बात सुन नही पायी तो उसने दोबारा से अपनी बात दोहराई तो लड़की को समज आया कि वह आपत्तिजनक बात कर रहा था। उसने लड़की से गलत ढंग से बात करते हुए सेक्शुअल फेवर की मांग की। लड़की ने आगे पोस्ट में लिखा है कि, डिलीवरी बॉय के मुह से ऐसी बातें सुनते ही वह हैरान रह गयी और उसके हाथ से खाने का पैकेट छीनकर उसने घर का दरवाजा बंद कर दिया। उसने लिखा है कि, उसे डिलीवरी बॉय के हाथ से लाया हुआ खाना खाने में भी घिन आ रही थी।
कंपनी ने इस तरह से मांगी माफी-
लड़की ने कंपनी के कस्टमर केअर सर्विस पर फोन कर इस बारे में शिकायत दर्ज की जिसके बाद कंपनी की और से लड़की को सॉरी का एक लैटर भेजा गया। इसके साथ कंपनी ने 200 रुपयों का स्विगी का कूपन गिफ्ट के तौर पर भेजा। कंपनी ने फेसबुक पर इस घटना की निंदा की और साथ ही कहा ही वह इस मामले की जांच करेंगे।