दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 208 रहा। यह जानकारी केंद्र संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्ट एंड रिसर्च (सफर) ने दी। एक्यूआई 0-50 को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 को अत्यंत खराब और 401-500 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जाता है।

सफर के अनुसार, “इस दौरान सभी को भारी परिश्रम करने से बचना चाहिए। दिल, फेफड़े के मरीजों, बुजुर्गो बच्चों को लंबे व भारी परिश्रम से बचने की आवश्यकता है।”

क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 और पीएम 10 की संख्या क्रमश: 93 और 178 मापी गई। सफर ने आगे कहा कि रविवार को सांस संबंधी समस्याओं में बढ़ोत्तरी स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में ठंड का असर बना हुआ है। क्षेत्र का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसतन से दो डिग्री कम है।

मौसम विभाग ने कहा कि बीते दिनों के मुकाबले आगामी दिनों में तापमान में गर्माहट महसूस होगी, क्योंकि सर्द हवाओं को प्रवाहित करने वाली उत्तरी-पश्चिमी हवाएं कमजोर पड़ जाएंगी, वहीं आगामी दो दिनों तक हवा का प्रवाह न के बराबर होगा।

विभाग ने कहा, “सर्द का असर बरकरार रहेगा, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से बर्फबारी हो सकती है। लेकिन आगामी दिनों में गर्मी का प्रभाव नजर आ सकता है, क्योंकि इन एक-दो दिनों में हवाओं का प्रवाह न के बराबर रहेगा।”