दिल्ली हिंसा : दंगा भड़काने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां गिरफ्तार, 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अभी तक 43 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। इस हिंसा को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। 43 लोगों की मौत के बाद अब केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पूरी तरह सख्त नजर आ रही है। सभी पहलु की जांच की जा रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल दंगा भड़काने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद इशरत जहां को गिरफ्तार किया गया है।

image.png

इशरत पर दिल्ली के खुरेजी इलाके में दंगा भड़काने का आरोप है। कोर्ट ने इशरत को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि इशरत जहां पिछले 50 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट भी कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पूर्वी जिले में सोमवार और मंगलवार को सांप्रदायिक हिंसा के दौरान शाहदरा के जगतपुरी इलाके में भी दंगा हुआ था। इस दंगे का आरोप कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद इशरत जहां उर्फ पिंकी पर लगा है।

image.png

दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 123 एफ़आईआर दर्ज की हैं। जिसमें 630 लोगों को हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामलों की जांच के लिए दो एसआईटी बनाई है।