दिल्ली हिंसा: CM केजरीवाल का ऐलान- मृतकों के परिजनों 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को मुफ्त इलाज

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 35 हो गया है. इस हिंसा में करीब  56 पुलिसकर्मियों सहित 200 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज़ दिल्ली के कई अस्पतालों में हो रहा है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दंगा पीड़ितों को राहत पहुँचाने के लिए बड़ा ऐलान किया है.

आज एक प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने हिंसा में घायल हुए लोगों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है. उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुँचाने का फैसला लिया है. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे.

घोषित अन्य मुआवजें

इसके अलावा केजरीवाल ने अन्य मुआवजों का ऐलान किया है, जिनमें दिव्यांग हुए लोगों को 5 लाख, जिनका घर जला उन्हें 5 लाख और नाबालिग मृतकों के परिवार को 5 लाख का मुआवजा देना शामिल है. वहीं रिक्शा के क्षतिग्रस्त होने पर 25 हजार और हिंसा में अनाथ हुए बच्चों को 3 लाख रुपये देने की अहम घोषणा की है.

इस वक्त केजरीवाल ने सभी दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही राजनैतिक पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी ने भी दिल्ली के नाजुक हालातों पर राजनीति करने से बचना चाहिए. साथ ही उन्होंने दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने का भरोसा भी जताया है.

अंत में केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया कि, अगर हिंसा में मेरी पार्टी का कोई सदस्य पाया जाता है, तो उसे भी सजा जरुर मिलेगी.