दिल्ली हिंसा : 22 की मौत, HM अमित शाह ने 24 घंटे में बुलाई चौथी बैठक, डोभाल उतरे मैदान पर

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। देश के अलग-अलग इलाकों में लोग इकठा होकर इसका विरोध कर रहे है। इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर भड़की हिंसा में आज शाम तक मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है। जबकि अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत 189 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की हिंसा को लेकर फिर से बैठक बुलाई थी। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे। यह मंगलवार से गृह मंत्री अमित शाह की इस मुद्दे पर चौथी बैठक है। दिल्ली हिंसा को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी NSA अजित डोभाल को सौंप दी गई है। उन्होंने दंगाग्रस्त मौजपुर और बाबरपुर एरिया का दौरा किया। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के मुताबिक, दिल्ली में तेजी से हालात सामान्य की ओर लौट रहे हैं।

अजीत डोभाल ने किया दौरा –
अजीत डोभाल ने आज सीलमपुर इलाके में डीसीपी ऑफिस जाने के बाद डोभाल फिर हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। आज डोभाल ने मौजपुर, जाफराबाद, घोंडा का दौरा किया। वहीं इससे पहले भी जाफराबाद, सीलमपुर समेत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों का डोभाल दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि’स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लोग संतुष्ट हैं। मुझे कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर भरोसा है। पुलिस अपना काम कर रही है।’ इस दौरान डोभाल ने लोगों से कहा कि ‘प्रेम की भावना बनाकर रखिए। हमारा एक देश है। हम सबको मिलकर रहना है। देश को मिलकर आगे बढ़ाना है।’