जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की, शरजील इमाम पर लगाया गभीर आरोप 

नई दिल्ली, 18 फरवरी  – जामिआ मिलिया इस्लामिया हिंसा मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट पेश कर दी है. चार्जशीट में पुलिस ने बताया जहां हिंसा हुई  है वहां से 3. 2 एमएम पिस्तौल की खाली कारतूस बरामद हुई है. इसके अलावा सबूत के रूप में सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर और 100 गवाहों के बयान भी दर्ज किये गए है.
शरजील इमाम पर हिंसा भड़काने का आरोप 
जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम पर हिंसा  भड़काने का आरोप लगाया गया है।  जामिया के किसी भी  छात्र का नाम हिंसा फ़ैलाने में चार्जशीट में नाम नहीं लगाया गया है. शरजील इमाम को 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दिल्ली पुलिस और संदिग्धों की फोटो जारी करेगी 
इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह अभी कई और संदिग्ध आरोपियों की तस्वीरें जारी करने जा रही है ताकि उनकी पहचान की जा सके. चार्जशीट के अनुसार इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आरोपियों पर लगाई गई है ये धाराएं 
पुलिस दवारा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में धारा 307, 147, 148, 149, 186, 353, 332, 427 सहित अन्य धाराएं लगाई गई है. इस हिंसा में 95 लोग घायल हुए थे.इनमे 47 पुलिसकर्मी शामिल थे. हिंसा में 6 बसों और 3 निजी वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था.