चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही दिल्ली सरकार लेगी बड़ा  फैसला, बढ़ेगा ऑटो रिक्शा का किराया 

 नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े बड़े वादे करने वाली सरकार चुनाव के तुरंत बाद आपकी जेबें ढीली करने का प्लान बना चुकी है । हम बात कर रहे हैं दिल्ली सरकार की जो ऑटो किराया बढाकर आपकी जेब का बोझ बढ़ाने जा रही हैं । रविवार को चुनाव आचारसंहिता खत्म होते ही सरकार ने मार्च में मंजूर किये गए ऑटो रिक्शा के संशोधित किराये को लागू करने का फैसला किया है ।
दिल्ली सरकार का नया फैसला 
फ़िलहाल दिल्ली में सभी ऑटो किराया शुरूआती दो किलोमीटर के  मीटर डाउन करने पर 25 रुपए निर्धारित है । इसके बाद 8 रुपए  प्रति किलोमीटर का स्लैब है । वही रात में किराये का कुल 25% अधिक भुगतान करना पड़ता है ।
इसके साथ ही दिल्ली परिवहन विभाग दवारा ऑटो चलते वक़्त मीटर चालू रखने की अनिवार्यता भी लागू की है । लेकिन इसके बावजूद ऑटो चालक बिना मीटर शुरू किये सवारियां ढोते रहते है । संशोधित किराये में 1. 5 किलोमीटर के लिए 25 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद प्रति किलोमीटर किराया लगेगा।
मंत्री ने परिवहन विभाग को दिया निर्देश 
परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि परिवहन गहलोत ने विभाग को निर्देश दिया है कि आचार संहिता समाप्त होते ही संशोधित किराया लागू करने की अधिसूचना जारी की जाये। मंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि इसे लागू करने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी की कोई जरुरत नहीं है । गौरतलब है की दिल्ली सरकार ने 8 मार्च को दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली 90,000 ऑटो के किराये में 8 रुपए प्रति किलोमीटर की मौजूदा दर पर 1. 5 रुपए प्रति किमी की बढ़ोतरी के लिए एक समिति की शिफारिसो को मंजूरी दी थी ।