दुनियाभर से PM मोदी को मिले 2,772 गिफ्ट्स की आज से नीलामी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट को दी जाएगी राशि

नई दिल्‍ली : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉरेन टूर हमेशा से चर्चा में रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री का जिम्मा संभालने के बाद से उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भी भारत का ओहदा बढ़ाया है. आज पूरे विश्व में भारत की अलग ही साख निर्मित हो गई है, इन सब उपलब्धियों में मोदी की विदेश यात्राओं ने अहम भूमिका निभाई है. इन विदेशी दौरे के समय मेजबान देशों ने सम्मान स्वरूप उन्हें कई उपहार दिए हैं, जिन्हें मोदी अब नीलाम करने जा रहे हैं. इस नीलामी से प्राप्त हुई धनराशी को ‘नामामि गंगे प्रोजेक्‍ट’ के लिए इस्‍तेमाल में लाया जाएगा.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि, पिछले छह महीनों में PM मोदी को कई देशों से मोमेंटो और गिफ्ट मिले हैं; जिनकी अब ई-नीलामी की जा रही है. इस नीलामी का फायदा आम लोग भी उठा पाएँगे अर्थात पीएम मोदी को मिले गिफ्ट को आम जनता भी खरीद सकती है. यह नीलामी 14 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्‍टूबर तक चलेगी.

पटेल ने बताया कि इस नीलामी के अंतर्गत मोदी को मिले 2,772 गिफ्ट को नीलामी के लिए रखा गया है.

मोदी के गिफ्ट की खासियत-

· 2,772 आइटमों में से सबसे ज्‍यादा कीमती एक पेंटिंग है, जिसकी कीमत 2.5 लाख बताई जा रही है.

· एक स्मृति चिन्ह की न्यूनतम कीमत 200 रुपये और अधिकतक कीमत ढाई लाख रुपये निश्चित की गई है.

· कई मोमेंटो भी है शामिल

पिछले साल भी मोदी को मिले गिफ्ट्स की हुई थी नीलामी

बता दें, इस साल जनवरी महीने में भी पीएम नरेंद्र मोदी को मिले करीब 1800 से ज्यादा गिफ्ट्स को नीलामी के जरिए बेचा गया था.