रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ़्रांस में ‘राफेल’ के पहियों के नीचे ‘नींबू’ रख और नारियल चढ़ाकर की पूजा-अर्चना   

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-  लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल विमान खरीदी के समझोते को लेकर आरोपों में घिरी सरकार ने आज राफेल फाइटर जेट के पहले विमान को अधिकार में ले लिया है. फ़्रांस द्वारा भारत को आज पहला राफेल फाइटर जेट सौंप दिया गया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मौके पर फ्रांस पहुंचे और भारतीय परंपरा के अनुसार पहले राफेल लड़ाकू जेट की पूजा की. इस समय, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विमान पर ॐ चिन्ह बनाकर, नारियल चढ़ाया. साथ ही हमारे रीति-रिवाजों के अनुसार, नए राफेल के पहिये के नीचे दो नींबू भी रखे.

राजनाथ सिंह ने फ्रांस पहुंचने पर खुशी जाहिर की और कहा कि राफेल भारत आ रहा है. इसे लेकर हर कोई देशवासी बड़ा उत्साहित है, जो कि स्वाभाविक है.

यह है राफेल की खासियत

राफेल लड़ाकू विमान की यह खासियत है कि इसमें अच्छे कैलिबर के दो इंजन हैं. राफेल को फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट ने बनाया है. इसमें स्काल्प, मिटिओर नामक दो मिसाइल हैं. यह मिसाइल हवा से हवा में वार करने की मारक क्षमता रखती है.

इन 6 बदलावों के साथ मिलेगा भारत को राफेल

  1. इजरायली हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले
  2. 10घंटे की फ्लाइट डेटा रिकॉर्डिंग प्रणाली
  3. ट्रैकिंग सिस्टम
  4. रडार वार्निंग रिसीवर
  5. लो बैंड जैमर
  6. इंफ्रा रेड सर्च