डीटल ने ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर ‘थंडर’ लांच किया

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – किफायती फीचर फोन बनाने वाली कंपनी डीटल ने गुरुवार को अपना पहला ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर ‘थंडर’ लांच किया। ‘थंडर’ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट तथा अमेजन पर 4499 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हाई-इंटेंसिटी स्पीकर ‘थंडर’ को ब्लूटूथ के माध्यम से विभिन्न मीडिया डिवाइसेज के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है जिससे पसंदीदा संगीत वायर के बिना भी सुन सकते हैं। कंपनी ने बताया कि यह स्पीकर पेन ड्राइव, माइक्रो एसडी कार्ड और ऑक्स कनेक्टिविटी के अलावा एफएम पर भी अपने पसंदीदा संगीत सुनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस वर्टिकल ब्लूटूथ स्पीकर में 50 वॉट तक के दो स्पीकर लगे हैं और 10गुणा16 सेमी के सबवूफर हैं जो सबसे कम से लेकर सबसे उच्च टोन तक को बेहतरीन स्पष्टता के साथ आवाज देता है। डीटल के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने बताया, “अपनी पहली ब्लूटूथ स्पीकर रेंज की पेशकश के साथ डीटल ने इस उद्योग में खास मुकाम बना लिया है। हमें डीटल थंडर के जरिये अपने स्पीकर पोर्टफोलियो में एक और नायाब पेशकश करते हुए हमें खुशी हो रही है।”