दिपक बंसल एमडीआरटी से सम्मानित 

पुणे। लॉकडाउन के हालातों में भी एलआईसी के बीमा प्रतिनिधि एवं एमडीआरटी डॉलर राउंड टेबल के पुरस्कार विजेता दिपक बंसल ने अपना दो साल का  टारगेट केवल 3 महीने में पूरा किया, और मिलियन  डॉलर राउंड टेबल (एमडीआरटी) का पुरस्कार हासिल किया है.
इस वर्ष महामारी (कोविड 19 ) के कारण सम्पूर्ण विश्व में व्यवसायों पर काफी बुरा असर हुआ है, जाहिर है बीमा क्षेत्र पर भी इसका असर पड़ा है. वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में भारत में बीमा क्षेत्र में गत वर्ष के मुकाबले कम काम हुआ है जिसका मुख्य कारण इस दौरान भारत में लॉकडाउन का होना. और इस स्थिति में भी एलआईसी के बीमा प्रतिनिधि एवं एमडीआरटी डॉलर राउंड टेबल के पुरस्कार विजेता दिपक बंसल ने एमडीआरटी का खिताब हासिल किया।
भारत में तकरीबन 12 लाख 50 हजार व्यक्ति बीमा पॉलिसी बेचते है, जिसमें से 1 प्रतिशत से भी कम लोगों को एमडीआरटी बनने का बहुमान प्राप्त होता है। एमडीआरटी का वैश्विक टारगेट होता है। दिपक बंसल ने अपना दो साल का टारगेट केवल तीन महीनों में पूरा किया है। 2012 से एलआईसी में कार्यरत दिपक बंसल एमडीआरटी के पुरस्कार विजेता है। अगर किसी की मृत्यु हुई हो, उसके परिवार को उसकी बीमा पॉलिसी की जानकारी ना हो, पॉलिसी मैच्योर हुई हो और उसका किसी ने क्लेम ना किया हो इन जैसी स्थितियों में भी दिपक बंसल खुद पहल करते हैं और उनके नॉमिनीज या परिवार वालों से संपर्क करते है एवं उन्हें इसका लाभ देने में सहायता करते हैं. वे अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए लोगों की निशुल्क सेवा करते हैं। टीम वन के 22 शहरों में 143 एसोसिएट्स कार्यरत है, जिसमें 70 हजार ग्राहकों को सेवा दी जाती है। पुणे में कुल 20 हजार बीमा प्रतिनिधि है जिसमें दिपक बंसल टॉप 10 में शुमार है।