पिंपरी चिंचवड़ में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में कमी 

24 घन्टे में 1547 नए मामले; 1999 लोग हुए कोरोना मुक्त; 68 मौतें दर्ज
सँवाददाता, पिंपरी। कोरोना के प्रकोप के बीच पिंपरी चिंचवड़ में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमितों के आंकड़ों में खासी कमी नजर आयी हैं। आज जहां शहर में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 32 हजार 904 तक पहुंचा वहीं दो लाख आठ हजार 987 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। अब तक इस महामारी से 3423 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घँटों में जहां 1547 नए मरीज मिले वहीं 1999 मरीज कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर भी लौट गए हैं। हालांकि इन्हीं 24 घँटे में शहर में 68 मौतें दर्ज हुई हैं। इसमें दूसरे शहर, जिले, तालुका से यहां इलाज के लिए आए 24 मरीज भी शामिल हैं।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी चिंचवड़ की 17 महिलाओं समेत 45 मरीजों की मौत हुई है। शहर में इस महामारी से अब तक 3423 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1751 मरीजों की भी मौत हुई है। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 7012 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 13 हजार 882 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 1900 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 155 मरीजों का इलाज जारी है।
पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 11 लाख 79 हजार 982 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से 2 लाख 31 हजार 357 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से दो लाख 8 हजार 987 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 14 हजार 454 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 9 लाख 43 हजार 976 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 3102 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है। कोरोना प्रतिबंध टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक 4 लाख 41 हजार 455 लोगों को टीका लगाया गया है।