आचार संहिता समाप्ति की घोषणा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार और स्थानीय निकायों को बड़ी राहत दी है। बीती शाम (रविवार) को लोकसभा के आम चुनाव के साथ ही चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता समाप्ति की घोषणा कर दी है। देश में लगातार सात चुनावों के बाद, आचार संहिता 75 दिनों के लिए लागू रही है। अब आचार संहिता खत्म होने के बाद पिंपरी चिंचवड़ और पुणे शहरों के विकास कार्यों में तेजी आएगी।
चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को समाप्त कर दिया है। इस आशय का पत्र सभी राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया है। निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद राज्य सरकार ने 10 मई से लगाई गई आचार संहिता समाप्ति की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता समाप्ति के कार्यान्वयन की तुरंत अमलबाजी का आदेश जारी किया है। इससे पिंपरी चिंचवड़ मनपा में दैनिक प्रशासनिक और विकास कार्य सोमवार से शुरू किए जाएंगे और आचार संहिता के कारण जो काम अटके हुए थे उन्हें गति मिलेगी। बहरहाल इसी साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी आचार संहिता सितंबर तक लागू होने के आसार हैं। इसके चलते चार महीनों में विकास कामों को गति देना चुनौती साबित होगा।