Deccan Queen Express | डेक्कन क्वीन में विस्टाडोम कोच का पहला रन हाउसफुल

पुणे (Pune News) : डेक्कन क्वीन (Deccan Queen Express) में विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) का पहला रन हाउसफुल रहा और यात्रियों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला है।  यह विस्टाडोम कोच 15 अगस्त 2021 से मुंबई-पुणे डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस (Mumbai-Pune Deccan Queen Express) से जोड़ा जा रहा है। यह कोच  दिनांक 16 अगस्त को भी (Deccan Queen Express) हाउसफुल है।

 

विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) में यात्रा कर रहे एक यात्री ने रेलवे (railway) की पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बरसात के मौसम में घाटों के नजारे चौड़ी खिड़कियों से भी देखे जा सकते हैं। 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर इस कोच को जोड़ने की रेलवे की पहल बहुत अच्छी है और यात्रियों की ओर से इसके लिए रेलवे को धन्यवाद दिया है।

 

यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए मुंबई-पुणे रूट (Mumbai-Pune Route) पर दूसरा विस्टाडोम कोच 15 अगस्त से डेक्कन क्वीन स्पेशल ट्रेन से जोड़ा गया है|

इस रूट पर पहला विस्टाडोम कोच सीएसएमटी-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (CSMT-Pune Deccan Express Special Train) में 26 जून 2021 से शुरू किया गया था।

 

——————————————————————————————————————

 

Railway News | महाराष्ट्र से कर्नाटक के लिए ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास निर्देश

पुणे (Pune News) : महाराष्ट्र (Maharashtra) से कर्नाटक (Karnataka) के लिए ट्रेन (Railway News) से जानेवाले लोगों के लिए खास निर्देश जारी किया गया है। कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने अनिवार्य किया है कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों (Railway News) के पास एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (Negative RT-PCR report) होनी चाहिए जो वैक्सीनेशन (Vaccination) स्टेटस के बावजूद 72 घंटे से अधिक पुरानी न हो।

CM Uddhav Thackeray | अनुशासन का पालन कर कोरोना मुक्त होने की मुख्यमंत्री ठाकरे की अपील; ऑक्सीजन की कमी होने पर न चाहते हुए भी लॉकडाउन