डीसीपी मोनिका भारद्वाज के साथ हुई थी बदतमीज़ी, तीस हज़ारी कोर्ट के दो VIDEO आये सामने 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच शुरू हुआ विवाद अब तक चल रहा है और इसे लेकर दोनों तरफ से एक दूसरे को दोष देने का सिलसिला जारी है।

इन सब के बीच तीस हज़ारी कोर्ट में 2 नवंबर को हुए दिल्ली पुलिस और वकीलों के साथ झड़प के दो नए वीडियो सामने आये है।  तीस हज़ारी कोर्ट में हुए झड़प का जो एक वीडियो सामने आया है उसे लेकर दावा किया  जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की नार्थ डीसीपी मोनिका भारद्वाज से बदसलूकी की गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो जारी किया है जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ मोनिका भारद्वाज के पीछे दौड़ रही है।

मोनिका भारद्वाज को धक्का दिया जाता है

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ भीड़ पुलिस की गाडी को आग के हवाले करती है और फिर कुछ ही देर के बाद मोनिका भारद्वाज और अन्य पुलिसकर्मियों के पीछे टूट पड़ती है। वही एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है, वहां डीसीपी मोनिका भारद्वाज भीड़ को समझाने की कोशिश करती दिख रही है, मगर भीड़ उन्हें धक्का देती  हुए नज़र आ रही है।

पार्किंग को लेकर हुई थी झड़प

बता दे कि 2 नवंबर को तीस हज़ारी कोर्ट में हुई पार्किंग को लेकर झड़प हुई थी।  झड़प  वाहनों में तोड़फोड़ की गई और उनमें आग लगा दी गई. इसमें कई पुलिस वाले और वकील घायल हो गए।