15वां दिन…कृषि मंत्री किसानों से करने वाले हैं प्रदर्शन खत्म करने की अपील

नई दिल्ली . ऑनलाइन टीम : केंद्र सरकार की ओर से भेज गए 19 पन्नों के प्रस्ताव  को  खारिज करते हुए किसान आंदोलन की जिद पर डटे हुए हैं। दिल्ली की सीमाओं पर उन्हें बैठे 15 दिन हो चुके हैं। किसान तीनों कानूनों को रद्द करने से पहले अपना आंदोलन वापस लेने को तैयार नहीं हैं। हालांकि वह सरकार के अगले प्रस्ताव का इंतजार जरूर कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार  कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज आंदोलनकारी किसानों से आंदोलन खत्म करने और सरकार के साथ मिलकर काम करने की मांग करेंगे। इसके साथ ही वह प्रेस को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, कृषि मंत्री आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगे।

बता दें कि सरकार ने कृषि कानूनों में बदलाव करने समेत 22 पेज का प्रपोजल बुधवार को किसानों को भेजा था, लेकिन बात बनने की बजाय ज्यादा बिगड़ गई। किसानों ने सरकारी कागज को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि अब जयपुर-दिल्ली और आगरा-दिल्ली हाईवे समेत तमाम नेशनल हाईवे जाम किए जाएंगे। अंबानी, अडानी के प्रोडक्ट का बायकॉट और भाजपा नेताओं का घेराव किया जाएगा। इस बीच सरकार के दूसरे प्रस्ताव का भी इंतजार रहेगा।

अब किसान देशभर में हाईवे जाम करने की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता मंजीत सिंह ने कहा है कि सरकार हमारे आंदोलन को कमजोर करना चाहती है। लेकिन, इसमें शामिल होने के लिए बहुत सारे किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं। हम दिल्ली के लोगों से भी सपोर्ट की अपील कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, आंदोलन के अगले चरण में किसान 12 दिसंबर को देश भर के सभी टोल प्लाजा को फ्री (पर्ची मुक्त) कर देंगे। वहीं,  14 दिसंबर को देश के सभी जिलों में किसानों ने धरना प्रदर्शन का फैसला लिया है। कुंडली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन एक अलग ही अंदाज में चल रहा है। वहां किसानों के समर्थन में कई खिलाड़ी इकट्ठा हुए हैं साथ ही युवा किसानों की भी अच्छी खासी संख्या है। उन्होंने डंबल से लेकर जिम के अन्य कई अपकरणों को जमा किया हुआ है। वे उन उपकरणों के साथ ही प्रदर्शन कर रहे हैं।