दाऊद के करीबी गुर्गे का भतीजा गिरफ्तार

दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 
चार करोड़ की लूट के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। 20 सितंबर को आरोपी ने हरियाणा हाईवे पर गुजरात के एक कारोबारी से साढ़े चार करोड़ की लूट को अंजाम दिया था। आरोपी सलमान एक गैंगस्टर है।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपी सलमान कभी दाऊद के करीबी गुर्गे रहे है और दिल्ली में अंडरवर्ल्ड का धंधा देखने वाले खलील अहमद का भतीजा है।  सलमान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से उर्दू में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है। पुलिस ने उसके पास से लूट के डेढ़ करोड़ रुपए और एक मर्सडीज बेंज कार बरामद की है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9600db97-c7a5-11e8-921d-61db4698ca38′]
20 सितंबर को गुजरात के रहने वाले एक कारोबारी का ड्राइवर करन पटेल और कैशियर गजेन्द्र राठौड़ उसके 4 करोड़ रुपये लेकर जा रहे थे। ये लोग रकम लेकर दिल्ली के चांदनी चौक से अहमदाबाद की तरफ जा रहे थे। तभी हरियाणा के धारूहेड़ा इलाके में हाईवे पर लूट को अंजाम दिया गया।
कैसे दिया गया लूट को अंजाम – 
बदमाश 3 कारों (फोर्ड एंडेवर, होंडा सिटी और वेंटो कार) में सवार थे। पहले पैसे ले जा रही कार को घेरा और फिर हथियारों के दम पर उन्हें धमकाया, फिर  बंधक बनाकर उनके पास से साढ़े चार करोड़ लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने बंधकों को राजस्थान बॉर्डर पर छोड़कर फरार हो गए।
कैसे हुई गिरफ्तारी – 

लूट की रकम ज्यादा होने व हरियाणा के धारूहेड़ा इलाके में घटने के कारण दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हरियाणा पुलिस और एनसीआर की पुलिस को भी अपने साथ लिया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक इनपुट मिला कि इस लूट में पुरानी दिल्ली का रहने वाला सलमान शामिल है। एक मुखबिर ने खबर दी कि,  सलमान दिल्ली के वजीराबाद में मर्सडिज कार से आने वाला है।  जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर सलमान को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से रिवाल्वर और लूट के डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किये।  पुलिस द्वारा पूछताछ पर सलमान का इस लूट में मास्टर माइंड होने की बात सामने आयी।

[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00NLASVBQ,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7b6e3a9e-c7a6-11e8-90f1-a7e43d427bc4′]