Daund Crime | दौंड के कुरकुंभ MIDC कंपनी से 75 लाख का केमिकल पाउडर चोरी 

दौंड (Daund News), 3 अगस्त : दौंड (Daund Crime) तालुका के कुरकुंभ के इंडस्ट्रियल सेक्टर में स्थित मोड्रेप्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Modepro India Private Limited Company) से 75 लाख रुपए का ब्रिंझ-7 (Brinz-7) नामक 75 किलोग्राम केमिकल पाउडर की चोरी होने की गंभीर घटना (Daund Crime) घटी है।  इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दौंड तालुका के मलद के रहने वाले सुनील ज्ञानदेव भंडलकर (Sunil Gyandev Bhandalkar) नामक कामगार पर संदेह के आधार पर चोरी का आरोप लगाया गया है।  यह घटना 22 से 29 जुलाई के बीच घटी है।

इस मामले में  मिली जानकारी के अनुसार इससे  पहले भी कुरकुंभ इंडस्ट्रियल सेक्टर (Kurkumbh Industrial Sector) में  केमिकल, भंगार जैसी चोरी की कई घटनाएं घट चुकी है।

अब केमिकल पाउडर चोरी होने की चौंकाने वाली घटना घटी है। केमिकल खरीद-बिक्री मामले (Chemical Trading Matters) में एक कामगार सहित अन्य लोग के इसमें शामिल होने की आशंका है। इस मामले की जांच होना आवश्यक है। इस तरह से अवैध रूप से केमिकल (chemical) का इस्तेमाल करने वाले कंपनी चालक या गिरोह के इसमें शामिल होने की आशंका जताई गई है।

इस मामले में  मोड्रेप्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Modepro India Private Limited Company) के अधिकारी उमाजी रेडकर ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की पुलिस हवलदार श्रीरंग शिंदे (Shrirang Shinde) मामले की जांच कर रहे है।

 

————————————————————————————————————————

 

Pune Police | पुणे के 4 पुलिस इंस्पेक्टर का इंटरनल ट्रांसफर

पुणे (Pune News) (नितिन पाटिल ), 3 अगस्त : शहर पुलिस विभाग (Pune Police) के 4 पुलिस इंस्पेक्टर का  सोमवार को इंटरनल ट्रांसफर (Internal Transfer) किया गया।  उनके ट्रांसफर का आदेश अपर पुलिस कमिश्नर (प्रशासन ) डॉ. जालिंदर सुपेकर (Police Commissioner Dr. Jalindar Supekar) ने जारी किया।  पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) की मंजूरी से 4 पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर (Police Inspector Transfer) किया गया है।

 

Pune Crime Branch Police | पुणे के मांजरी खुर्द में पुराने विवाद व उधारी पर लिए गए पैसों को लेकर युवक पर सपासप वार कर हत्या, 12 घंटे में 4 लोग गिरफ्तार