वीडियो कॉलिंग से अंतिम दर्शन करने के बाद कुरियर से मंगाई मां की अस्थियां

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

इंटरनेट और स्मार्ट फोन के दौर में मुंबई के पालघर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सबको हैरान कर देने वाला है। पालघर में जब एक बेटी अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं आ सकी तो उसने वीडियो कॉलिंग के जरिए इस कार्य को पूरा किया। यही नहीं वीडियो कॉलिंग से अंतिम दर्शन करने के बाद उसने कुरियर से मां की अस्थियां भी मंगाई।
[amazon_link asins=’B07G556924′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’92cfa43f-a941-11e8-bc30-75f7274b4c74′]

पालघर निवासी 65 साल की नीरीबाई धीरज पटेल एक पारसी महिला थीं जिसकी अचानक से मौत हो गई। उनकी बेटी को जब यह समाचार मिला तो वह उस समय अहमदाबाद में थीं और अंतिम संस्कार में भाग ले पाना बेटी के लिए मुश्किल था। इसके बाद बेटी ने गांव वालों की मदद से वीडियो कॉलिंग के जरिए मां का अंतिम संस्कार करवाया। अंत में बेटी ने गांव वालों से गुजारिश करते हुए कुरियर के जरिए मां की अस्थियां मंगवाई।
जब निरीबाई की मौत हुई तो अंतिम क्रिया करने के लिए गांव वालों ने सबसे पहले अहमदाबाद में रहने वाली बेटी को कॉल किया, लेकिन बेटी ने असमर्थता जताते हुए कहा कि वह अभी नहीं आ सकती हैं। इसके बाद व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए बेटी ने मां के दर्शन किए और वीडियो कॉल के जरिए ही अंतिम संस्कार करवाया। चूंकि पारसी पद्धति से अंतिम संस्कार कराने की गांव में कोई व्यवस्था नहीं थी इसलिए गांव वालों ने नजदीक ही शवदहन करने का निर्णय लिया।