दत्ता साने ने महेश लांडगे को लपेटा, कहा- आपको यह शोभा नहीं देता 

भोसरी : समाचार ऑनलाईन – भोसरी में आयोजित भारतीय वायुसेेना के भर्ती शिविर का खर्च पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा उठाया जा रहा है, मगर इसका श्रेय भोसरी के विधायक महेश लांडगे ले रहे हैं। यह टिप्पणी करते हुए विपक्षी नेता दत्ता साने ने कहा कि राष्ट्रहित के कार्यक्रम के लिए मनपा के खर्च पर विज्ञापन करते हुए अपनी दाल गलाने का प्रयास विधायक को शोभा नहीं देता।

वायुसेना द्वारा शहर में भर्ती अभियान चलाए जाएगा। इसके लिए 50 लाख रुपए के खर्च के ऐन वक्त पर रखे गए प्रस्ताव को मनपा की स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी। इस आयोजन का खर्च तो मनपा उठाएगी, मगर विधायक महेश लांडगे स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा यह आयोजन किए जाने की बात विधायक कह रहे हैं। दत्ता साने ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मुहाने पर विधायक महेश लांडगे मनपा के खर्च पर अपना विज्ञापन कर रहे हैं।

दत्ता साने ने कहा, भोसरी में 23 व 26 जुलाई को वायुसेना का भर्ती अभियान होने जा रहा है। यह आयोजन कै। अंकुशराव लांडगे सभागृह एवं भोसरी गांवजत्रा मैदान में किया गया है। यह राष्ट्रहित का कार्यक्रम है, इसलिए मनपा के माध्यम से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। मनपा द्वारा खर्च किया जाना वाजिब है, मगर वास्तविक रूप में मनपा द्वारा खर्च उठाए जाने के बावजूद विधायक महेश लांडगे के नाम से विज्ञापन प्रकाशित किया जाना सरासर गलत है। मनपा के खर्च पर यह आयोजन किए जाने का उल्लेख करते हुए इस कार्यक्रम के पोस्टर शहर के दर्शनीय भागों में लगाए जाने चाहिए।

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर : विलास मडिगेरी
स्थायी समिति के अध्यक्ष विलास मडिगेरी ने कहा, ङ्गशहर के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने की दृष्टि से मनपा ने इसके खर्च को मंजूरी दी है। इसके लिए मंडप, बैठक, ध्वनि व प्रकाश की व्यवस्था मनपा द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।