इंस्टाग्राम से चोरी हुआ 4.9 करोड़ हाई-प्रोफाइल यूजर्स का डेटा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – इंस्टाग्राम डेटा चोरी संबंधित एक रिपोर्ट सामने आई है। यह रिपोर्ट हैरान कर देने वाला है। मुंबई की सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म चार्टबाक्स ने इंस्टाग्राम डेटाबेस को ट्रेस किया है। इस डेटाबेस में 4.9 करोड़ हाई-प्रोफाइल लोगों के पर्सनल रिकॉर्ड हैं। जिनमें जाने-माने फूड ब्लॉगर, मशहूर हस्तियां और सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोग शामिल हैं।

Image result for instagram ki deta ho rahi chori

रिपोर्ट के मुताबिक, लाखों सिलेब्रिटीज और प्रभावशाली व्यक्तियों का पर्सनल डेटा इंस्टाग्राम के जरिए लीक हो गया है। लोगों का डेटा लीकेंज में फॉलोवर्स की संख्या, बायो, पब्लिक डेटा, प्रोफाइल पिक्चर, लोकशन और पर्सनल कॉन्टैक्ट भी शामिल हैं। लेकिन जैसे ही ऐसा करने वाली फर्म चार्टबाक्स के बारे में टेकक्रंच ने रिपोर्ट छापी, इसके तुरंत बाद ही डेटाबेस को ऑफलाइन कर लिया गया है।

Related image

इस मामले में इंस्टाग्राम के मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक का कहना है कि कंपनी जलद हडेटा लीकेज मामले की जांच कर रही है।