पुणे पुलिस विभाग में ‘दक्ष’ रोबोट दाखिल

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के लिए यह गर्व की बात है कि बहुत जल्द पुणे पुलिस विभाग में रोबोट द्वारा अब बम को नष्ट और ढूंढा जाएगा। पुणे पुलिस विभाग में जल्द ही रोबोट के दाखिल होने की खबर खुद पुणे पुलिस कमिश्नर डॉ. के. व्यंकटेशम ने टि्वटर पर ट्वीट किया है। पुणे पुलिस विभाग में दक्ष नाम का रोबोट जल्द ही दाखिल होनेवाला है। जिसकी जानकारी पुणे पुलिस कमिश्नर ने खुद पुणेकरों को ट्वीट के जरिए दी है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9a23b3b9-cbaa-11e8-9dff-c1f529d76c64′]

पुणे पुलिस आयुक्तलाय में एक बार फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

ज्ञात हो कि पुणे दिन पर दिन संवेदनशील जगह बनता जा रहा है। पुणे जिस तरह से एजूकेशन और आईटी हब के रुप में जाना जाता है। ठीक उसी तरह हमेशा माओवादियों और आतंकवादियों के रडार पर रहा है। पुणे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास नई तकनीक से जुड़ने की यह एक पहल है। जिसकी महाराष्ट्र के बाकी जिले के पुलिस विभाग सराहना कर रही है। यह पुणे पुलिस विभाग के लिए एक ऐतिहासिक पर ही है, जिसमें पुलिस विभाग में रोबोट दाखिल होगा।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b7655378-cbaa-11e8-87f3-3f09733b51f9′]

यह रोबोट पूरी तरह से रिमोट से चलेगा। बम नाशक और शोध टीम के लिए डीआरडी की ओर से यह रोबोट लिया जाएगा। जिसका जिक्र डॉ. के. व्यंकटेशम ने ट्वीट पर किया है और साथ ही रोबोट की फोटो भी टि्वटर पर शेयर की है। फोटो में दक्षक रिपोर्टिंग के साथ पुणे पुलिस में नई भरती का मैजेस लिखा गया है। टेक्नोलोजी ऑन ड्युटी ऐसा फोटो में संदेश लिखकर पुणे पुलिस कमिश्नर फोटो के साथ ट्वीट किया है।

[amazon_link asins=’B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bffd7e1d-cbaa-11e8-9158-81d53a5936b1′]

पुणे पुलिस विभाग में रोबोट बम स्कॉड टीम में दाखिल होने से विभाग एक तरह से आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है। नई तकनीकी का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह रोबोट बम को ढूंढकर नष्ट कर सकता है। इस संबंध में रोबोट का फोटो भी टि्वटर पर देख सकते हैं।