स्थायी समिति अध्यक्ष पद के लिए ‘दादा’ समर्थकों का दबाव गुट

वरिष्ठ नगरसेवक संतोष लोंढे के लिए लॉबिंग शुरू
पिंपरी। संवाददाता – मनपा के तिजोरी की चाबियां रखनेवाली स्थायी समिति में नए आठ सदस्यों की नियुक्तियों के बाद अब सभापति पद के लिए कवायद शुरू हो गई है। पुणे के विभागीय आयुक्त से जल्द ही इस चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि उससे पहले ही मनपा में चुनाव की गतिविधियां तेज हो चली है। पिंपरी चिंचवड मनपा के सत्तादल भाजपा मेंं इस पद के लिए होड़ मच गई है। उसी में भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश लांडगे समर्थक नगरसेवकों ने दबाव गुट की सियासत शुरू कर दी है।
‘दादा’ समर्थक नगरसेवकों के दबाव गुट ने वरिष्ठ नगरसेवक संतोष लोंढे के लिए लॉबिंग करते हुए मंगलवार को महापौर कक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन के जरिए लोंढे को स्थायी समिति का नया सभापति बनाने की पुरजोर मांग की गई। इसके लिए ‘दादा’ समर्थक नगरसेवकों ने तर्क दिया कि, मनपा चुनाव में भाजपा की सत्ता आने के बाद से अब तक समाविष्ट गांवों को प्रतिनिधित्व के तौर पर दो बार महापौर पद पर मौका दिया गया। पहला मौका नितिन कालजे को मिला दूसरा मौका राहुल जाधव को मिला। ये दोनों भी विधायक महेश लांडगे समर्थक हैं। स्थायी समिति दोनों ही बार चिंचवड विधानसभा क्षेत्र में दिया गया। भोसरी क्षेत्र को अब तक कोई बड़ा या महत्वपूर्ण पद नहीं मिला है।
इस संवाददाता सम्मेलन में महापौर राहुल जाधव, पूर्व महापौर नितिन कालजे, नगरसेवक संतोष लोंढे, भीमाबाई फुगे, विकास डोलस, लक्ष्मण उंडे, नितीन लांडगे, सागर गवली आदि समेत विधायक लांडगे समर्थक नगरसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। महापौर जाधव ने संवाददाताओं को उपरोक्त तर्क देते हुए कहा कि, स्थायी समिति सभापति पद भोसरी क्षेत्र के नगरसेवक को मिले इसके लिए हम विधायक लांडगे, भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप, सांसद अमर साबले, वरिष्ठ नेता आझमभाई पानसरे से मिलकर गुहार लगाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी वह हमारे लिए अंतिम होगा। बहरहाल स्थायी समिति सभापति पद के लिए लांडगे समर्थकों का दबावतंत्र मनपा और शहर के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना है।