महाराष्ट्र के मालेगांव में दादा भूसे का कहर, सरकार से 2  करोड़ लेने के बाद भी मरीजों को लूटने वाले 2 हॉस्पिटलों पर केस दर्ज 

 

मनमाड़, 10 जून : कोरोना महामारी में एक तरफ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी निभा रहे है।  जबकि दूसरी तरफ राज्य सरकार दवारा तय किये गए नियमों का उल्लंघन करते हुए प्राइवेट हॉस्पिटलों दवारा मरीजों से  लूट का सिलसिला जारी है।  मालेगांव में मनमानी करने वाले सिक्स सिग्मा और सनराइज इन हॉस्पिटलों पर कार्रवाई करते हुए मनपा ने आख़िरकार केस दर्ज कराया है।  इस कार्रवाई के लिए राज्य के कृषि मंत्री दादा भूसे ने सीधे आंदोलन ही चेतावनी दी थी।

मालेगांव के सिक्स सिग्मा और सनराइज इन दो हॉस्पिटल को लेकर कृषिमंत्री दादा भूसे ने कुछ दिनों पहले आक्रामक रुख  अपनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी।  इसके बाद मनपा प्रशासन जाएगी और सबसे पहले मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी सपना ठाकरे को पद से हटा दिया गया।  इसके बाद इन दोनों हॉस्पिटलों के संचालकों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में ठगी का केस दर्ज कराया गया है।

शहर के अन्य 32 हॉस्पिटलों को भी नोटिस भेजा गया है।  इस घटना से हेल्थ सेक्टर में खलबली मच गई है।  सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल में मरीजों से मनमाने रूप से बिल वसूला जा रहा है।  इसकी शिकायत मिलने के बाद कृषिमंत्री दादा भूसे हॉस्पिटल के खिलाफ आक्रामक हो गए थे।

उस वक़्त दादा भूसे को जानकारी मिली कि  हॉस्पिटलों के जीवनदायी योजना में शामिल होने के कारण मरीजों का उपचार करने की जानकारी देकर सरकार से 2 करोड़ रुपए भी लिए गए और मरीजों का इलाज के बदले बिल भी वसूले गए।  इसके बाद दादा भूसे ने मनपा और पुलिस से मामले की जांच के आदेश दिए थे।  लेकिन जांच में ढिलाई होता देखकर दादा भूसे ने आंदोलन की चेतावनी दी थी।  राज्य के कृषि मंत्री दवारा सीधे चेतावनी दिए जाने के बाद आखिकार मनपा प्रशासन को सख्त रूप अपनाना पड़ा और इन दोनों हॉस्पिटलों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।