दाभोलकर हत्याकांड: एड पुनालेकर को न्यायिक हिरासत में भेजा

पुणे : समाचार ऑनलाईन – अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ नरेंद्र दाभोलकर के हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी वकील संजीव पुनालेकर को छह जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायधीश (विशेष न्यायधीश) आरएम पांडे ने पिछले गुरुवार को को पुनालेकर को 23 जून तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। इसकी मियाद खत्म होने से उसे पुनः अदालत में पेश किया गया जहां उसे 6 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।
सीबीआई ने कहा था कि उसे संजीव के लैपटॉप से ‘अपराध की ओर संकेत करने वाले दस्तावेज’ मिले हैं और उनसे इस बारे में पूछताछ की जरूरत है। सीबीआई ने रविवार को अदालत को बताया कि संजीव को और ज्यादा हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है। इसके बाद न्यायधीश ने संजीव को छह जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि सीबीआई ने संजीव और उसके सहायक विक्रम भावे को 25 मई को गिरफ्तार किया था। पुनालेकर पर इस मामले में शामिल हमलावरों में से एक शरद कलासकर को अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों को नष्ट करने की सलाह देने का आरोप है। हिंदू विधिज्ञा परिषद के कथित पदाधिकारी पुनालेकर ने 2013 के इस हत्याकांड में कुछ आरोपियों की पैरवी की थी। सीबीआई का कहना है कि पुनालेकर ने दाभोलकर के कथित शूटर में एक शरद कालस्कर को हथियारों को नष्ट करने के लिए कहा था, जबकि विक्रम भावे ने रेकी और पहचान कराने में उसकी मदद की थी।