तितली से तबाही जारी, 12 की मौत

भुवनेश्वर | समाचार ऑनलाइन 

ओडिशा और आंध्रा प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ने जबरदस्त तबाही मचा दी है। तितली के कारण भारी बारिश होने से 60 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है। तूफान तितली के बाद ओडिशा में अब बाढ़ और भूस्खलन से जानमाल को काफी नुकसान पंहुचा है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a2c083fb-cedd-11e8-979d-07efe8f12ec0′]

ओडिशा के गजपति जिले में शुक्रवार की शाम भूस्खलन होने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लापता है। कई इलाकों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया है, जिसके वहज से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रहत आयुक्त बीपी सेठी ने बताया कि कई लोगों ने बारिश से बचने के लिए गुफा रूपी जगह पर शरण ली थी। लेकिन बारिश होने के कारण वहां भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आकर 12 की मौत हो गई और अन्य चार के मलबे में दबे होने की आशंका है, जिन्हें निकलने की कोशिश चल रही है।

जिन जगहों पर भारी बारिश हो रही है वहां बचाव कार्य पहले से भी और ज्यादा तेज कर दिया गया है। एनडीआरएफ और ओडीआरएफ के जवान लगातार बचाव कार्य में लगे हुए है। तितली का प्रभाव भले ही कम हो गया हो लेकिन इसके बाद भी कई जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है।

[amazon_link asins=’B071HWTHPH,B078BNQ313′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’575817e2-cedf-11e8-a666-f55852aeb018′]