Cyclone YAAS! मध्य रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें 

पुणे: ऑनलाइन टीम- तुफान ताउते के बाद यास तुफान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के जारी यास तूफान के अलर्ट के बाद भारतीय रेलवे ने अन्य शहरों के बाद पुणे से हावड़ा जाने वाली कई ट्रेन को रद्द कर दिया है।

संभावित चक्रवात  यास के कारण 24 एवं 25 मई को पुणे से रवाना होने वाली विशेष गाड़ी संख्या 02279 पुणे- हावड़ा एक्सप्रेस  तथा 25 एवं 26 मई को हावड़ा से रवाना वाली विशेष गाड़ी संख्या 02280 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस रद्द की गई हैं।

कहाँ-कहाँ दिखेगा असर

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना व हावड़ा, हुगली उत्तर 24 परगना  के कई इलाकों में 25 मई को बारिश का अनुमान जताया गया है। 26 को पुरुलिया, बांकुरा, बर्धमान, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, बीरभूम व नादिया, मुर्शिदाबाद, दार्जिलिंग में भी भारी वर्षा होगी। असम और मेघालय के अधिकांश जगहों पर बारिश की संभावना है और कई जगहों पर 26 व 27 मई को भारी बारिश हो सकती है। 26 और 27 मई बिहार के अधिकांश जगहों में भारी बारिश हो सकती है और 28 मई को कुछ जगहों पर भीषण वर्षा का अनुमान है।