फर्जी सॉफ्टवेयर तैयार करनेवाले कार्यालय पर साइबर सेल का छापा

पुणे | समाचार ऑनलाइन
ई-लर्निंग सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड का इस्तेमाल कर नकली सॉफ्टवेयर तैयार कर बाजार में कम कीमत में बेचनेवाले कार्यालय पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है। धनकवडी स्थित एक कार्यालय पर साइबर सेल ने छापा मार कार्रवाई की  है। इस छापे में नकली सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले सामान पुलिस ने जब्त कर संबंधित के खिलाफ सहकारनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई के. के. मार्केट में की गई।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e8e0e920-cee0-11e8-9bd7-65eaa3da3d8d’]

इस मामले में महेश सोपान पवार व संतोष रतन गोसावी के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट अनुसार सहकारनगर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है। समकन्सेप्टस टेक्नॉलॉजीज प्रा. लि. कंपनी के मालिक बिरेन धरमसी ने शिकायत दायर करवायी है।
समकन्सेप्टस टेक्नॉलॉजीज कंपनी पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक क्षेत्र के ई-लर्निंग के सॉफ्टवेयल तैयार करते हैं। कंपनी ने तैयार किए सॉफ्टवेयर का सोर्स कोड का इस्तेमाल कर आरोपियों ने हुबहुब सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह सॉफ्टवेयर मूल कंपनी की कीमत की अपेक्षा कम कीमत में मार्केट में बेचा जा रहा था। यह सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए आरोपियों ने के.के. मार्केट में एक गोदाम में कार्यालय में शुरू थे। इस कार्यालय में नकली सॉफ्टवेयर बेचने की शिकायत क्राइम ब्रांच के साइबर सेल के पास शिकायत दर्ज की गई थी।

तितली से तबाही जारी, 12 की मौत

इस मामले में जांच करते हुए साइबर सेल ने के.के. मार्केट स्थित कार्यालय में छापा मारा, जिसमें नकली सॉफ्टवेयर विक्री करने की बात सामने आयी। साइबर सेल के पुलिस ने डमी ग्राहक को समकन्सेप्टस टेक्नॉलॉजीज ने बनाए सॉफ्टवेयर जैसा नकली सॉफ्टवेयर डमी ग्राहक को दिया था। साथ ही 7 हजार 500 रुपए लेकर वो सॉफ्टवेयर डोंगल में इन्स्टॉल करके दिया। साइबर सेल की टीम ने इस कार्रवाई में सभी सामान जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ सहकारनगर पुलिस स्टेशन में सूचना तकनीक कानून के अनुसार और कॉपी राईट का मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई आर्थिक व साइबर के पुलिस उपायुक्त ज्योति प्रिया सिंह, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राधिका फडके के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष बर्गे, कर्मचारी नितेश शेलार, संतोष जाधव, प्रसाद पोतदार की टीम ने की।

[amazon_link asins=’B071HWTHPH,B072FJPFTC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’464ec203-cee1-11e8-a343-e766e288e98e’]

[amazon_link asins=’B07DJHV6S7,B0784BZ5VY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e78f4636-cee1-11e8-a221-5f5fc858e2f9′]