खर्च में कटौती करें लेकिन लोगों के हाथों से काम ना छीनें

पुणे: समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को बारामती में कहा कि मंदी के संकट के कारण बेरोजगारी का प्रमाण बढ़ता गया तो कईयों के हाथों में काम ही नहीं रहेगा। इसलिए खर्च में कटौती करें लेकिन लोगों के हाथों से उनका काम ना छीनें।

बारामती कृषि उत्पन्न बाजार समिति द्वारा आयोजित समारोह में पवार ने कहा कि देश में मंदी का संकट बना हुआ है। जब तक निवेश नहीं बढ़ेगा तब तक देश इस संकट से बाहर नहीं अाएगा। क्रयशक्ति जब तक नहीं बढ़ती तब तक व्यापार नहीं बढ़ेगा और जब तक व्यापार नहीं बढ़ेगा तब तक मंदी पर मात करना कठिण है। अनके क्षेत्राें पर इस संकट का असर होगा। वर्तमान में पांच लाख से ज्यादा लोगों के हाथों से काम चला गया है। ऐसा ही होता रहा तो कानून व्यवस्था का प्रश्न आ खड़ा होगा। एक ओर बाढ़ से फसलों का नुकसान हुआ है, तो दूसरी ओर मंदी बनी हुई है। ऐसे दोहरे संकट में लोग फंसे हुए हैं। उक्त दोनों संकट एक ही समय आने के कारण व्यापार और व्यवहार दोनों थम गए हैं। फिलहाल दुष्टचक्र से राज्य गुजर रहा है। इसलिए मंदी पर मात करते समय अनावश्यक खर्च कम करें लेकिन लोगों के हाथों से काम ना छीनें ऐसा आह्वान पवार ने किया है।