जांच रिपोर्ट से खुलासा, लापरवाही की वजह से हुई सीएसटी पुल दुर्घटना

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – स्ट्रक्टचरल ऑडिटर डी.डी. देसाई कंपनी दवारा हिमालय पुल के बेहतर स्तिथि में होने की रिपोर्ट दिए जाने के बाद पुल विभाग के इंजीनियरों दवारा किये गए निरक्षण, मध्य रेलवे के नए पुल को लेकर और मनपा के ‘ए’ विभाग दवारा किये गए सुशोभीकरण से पुल पर बढ़े दबाव और इसके बाद पुल की जांच में बरती गई लापरवाही को सीएसटी में हिमालय पुल के ढहने की वजह जांच रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट पर करवाई के लिए नए किसी भी अधिकारी के नाम की शिफारिस नहीं की गई है ।
पुल दुर्घटना की जांच रिपोर्ट सौंपी गई 
हिमालय पुल दुर्घटना की जांच रिपोर्ट दक्षता विभाग के प्रमुख विवेक मोरे ने बुधवार को मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी के समक्ष रखा । रिपोर्ट में कहा गया है कि डी.डी.  देसाई कंपनी ने 6 अगस्त 2018 में पुल का स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट मनपा को सौंपी थी । रिपोर्ट में पुल बेहतर हालात में होने के साथ इसमें हलके फुल्के मरम्मत की बात कही गई थी । लेकिन पुल विभाग के इंजीनिअर ने इसकी अनदेखी की।
मरम्मत कार्य की जरुरत थी 
पुल में कोई मरम्मत वर्क नहीं हुआ । पुल 20 वर्ष से अधिक पुराना है । इसमें वेल्डिंग का काम हुआ था । पुल मैन्युअल के अनुसार हर तीन महीने पर पुल की जांच की जानी चाहिए लेकिन हिमालय के मामले में ऐसा नहीं हुआ ।