रोजगार मेला में उमड़ी युवाओं की भीड़

पिंपरी। संवाददाता – संदीप वाघेरे युवा मंच और स्मॉल इक्रिटास फायनान्स बैंक लि. के संयुक्त तत्वावधान में पिंपरीगांव में आयोजित रोजगार मेला में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रोजगार पाने के लिए यहां आनेवालों में पुणे, पिंपरी चिंचवड समेत राज्य के दूसरे कई हिस्सों के युवा शामिल रहे। इस अवसर पर मतदाता पंजिकरण शिबिर का आयोजन भी किया गया। इसमें 18 साल की आयु पूर्ण करनेवाले युवाओं ने शिबिर का लाभ उठाया।
इस रोजगार मेला का उदघाटन भाजपा के नगरसेवक संदीप वाघेरे के हाथों किया गया। इस अवसर पर इक्रिटास फायनान्स बैंक के आत्माराम सुरवसे, संग्राम पाटील, माधुरी मुसले, सीमा पाटील समेत पिंपरीगांव के प्रतिष्ठित नागरिक व संदीप वाघेरे युवा मंच के सदस्य उपस्थित थे। युवाओं को रोजगार देने के लिए इस मेला में बीवीजी लि. कॅलियर, एच आर, बीएसए कॉर्पोरेशन,प्रिस्टल आयुर्वेदिक, एम जे इंडस्ट्रिज, डिस्टा एज्यूकेशन फाऊंडेशन, युरेका फोर्ब्ज, यशस्वी इन्स्टिटयूट समेत कई जानी-मानी कंपनियों के प्रतिनिधि इस मेले में शामिल हुए।
नगरसेवक संदीप वाघेरे ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, मंच की ओर से हर वर्ष रोजगार मेला का आयोजन कर उसके जरिए सैकडों युवाओं को रोजगार देने का काम करते है। इसमें न केवल पिंपरी चिंचवड शहर बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों से युवा युवतियां रोजगार पाने के लिए शामिल होते हैं। यहां हमारी पूरी टीम प्रत्येक को योग्यता के अनुसार और क्षमता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं। जरुरतमंद, गरीब युवकों-युवतियों को रोजगार देकर उनको अपने पैरों में खडा करने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते है।