इंद्रायणी थड़ी मेले में पहले ही दिन उमड़ी 85 हजार की भीड़

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र की ‘रिकॉर्ड ब्रेक’ भीड़ वाले मेले के रूप में विख्यात ‘इंद्रायणी थडी’ मेले को पहले दिन से ही लोगों से भारी तवज्जो मिल रही है। उदघाटन समारोह के बाद दोपहर के सत्र में करीबन 85 हजार लोगों ने इस मेले में अपनी उपस्थिति दर्शाई। इसमें कोई संदेह नहीं कि शनिवार व रविवार को इस मेले में रिकॉर्ड ब्रेक भीड़ उमड़ेगी। इसे ध्यान में लेकर मेले के संयोजकों द्वारा ट्रैफिक और भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिहाज से अपनी अलग यंत्रणा कार्यन्वित की गई है और पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है। भारतीय जनता पार्टी के पिंपरी चिंचवड शहराध्यक्ष तथा भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश लांडगे की संकल्पना और शिवांजली संखी मंच की अगुवाई में भोसरी के गांव मेला मैदान में आयोजित यह इंद्रायणी थड़ी मेला 2 फरवरी तक सुबह 10 से रात 10 बजे तक सभी के लिए खुला है।
इसके आयोजन का यह दूसरा साल है। इस साल इंद्रायणी थड़ी मेले की थीम महिला सुरक्षा और सन्मान है। भारतीय स्त्री शिक्षा की प्रणेता सावित्रीबाई फुले ने स्त्री शिक्षा के स्वर्ण प्रवेशद्वार खोले। महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले का वाडा समता भूमि पुणे में ही है। उनके फुलेवाड़ा की विशाल प्रतिकृति मेले के मुख्य प्रवेशद्वार पर बनाई गई है। इसके साथ ही प्रवेशद्वार पर ही भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटील, राजमाता जिजाऊ, सावित्रीबाई फुले, अहिल्याबाई होलकर, मदर टेरेसा, लता मंगेशकर, कल्पना चावला और सिंधूताई सपकाल की प्रतिकृति भी बनाई गई है। भीतर धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज का आदमकद स्मारक सभी का ध्यानाकर्षित करता है। पिंपरी चिंचवड मनपा के नियोजित संविधान भवन की प्रतिकृति, भगवान गौतम बुद्ध की भव्य मूर्ति, अयोध्या में नियोजित श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति, ‘रामायण’ पर आधारित आंतरराष्ट्रीय स्तरीय लेजर शो, महाराष्ट्र की ग्रामीण संस्कृति की पहचान कराने वाली ‘ग्रामसंस्कृति’, बाल मेला, गड-किलों की छवियों का प्रदर्शन, शिवकालीन शस्त्रास्त्र प्रदर्शन, महिलाओं के स्व: संरक्षण के सबक, प्रबोधनात्मक कीर्तन, अभंग बैंड, पारंपरिक नृत्य स्पर्धा, नृत्य स्पर्धा, मंगलगौरी खेल जैसे कई मनोरंजनात्मक, सांस्कृतिक कार्यक्रम इस मेले के मुख्य आकर्षण हैं।
यहां महिला बचत गुटों को 800 स्टॉल उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें से 300 स्टॉल्स खाद्यपदार्थों के हैं। पहले ही दिन 85 हजार लोगों की भीड उमड़ने से अंतिम दो दिन में रिकॉर्ड ब्रेक भीड़ यहां जुटेगी, यह संभावना जताई जा रही है। मेले का सुरक्षा प्रबंध देखनेवाले कुंदन लांडगे ने मेले में आनेवाले लोगों से अपील की है कि वे अपने छोटे बच्चों और मूल्यवान चीजों का ख्याल रखें। कुछ भी संदिग्ध दिखाई देने और तुरंत हेल्प डेस्क से संपर्क साधने की अपील भी उन्होंने की है। सुरक्षा के लिहाज से मेले का पूरा क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है साथ ही अन्य अत्याधुनिक तकनीक की मदद ली गई है। बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यहां पार्किंग आदि की सुविधा उपलब्ध है। सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए सागर जगताप, अजित सस्ते, तुषार थोरात, सतीश जरे, मनोज काले, सागर गडसिंग, संते लांडगे के नेतृत्त्व में 58 युवाओं की टीम यहां कार्यरत रहने की जानकारी संयोजन समिति के प्रमुख संजय पटनी ने दी है।