Crime News | ‘दोस्तों माफ करना, दुनिया को गुडबाय करने का समय आ गया’, फेसबुक पोस्ट कर युवक ने आत्महत्या की कोशिश की

नागपुर (Nagpur News) : दुनिया को गुडबाय बोलने का समय आ गया है, दोस्त और मां-पापा से माफी मांगते हुए एक स्वास्थ्य दूत के रूप में काम करनेवाले युवक ने जहर पी (Crime News) लिया। शनिवार दोपहर 1 बजे के आसपास अंबाझरी पुलिस थाने की सीमा में यह घटना हुई। योगेश नासरे (Yogesh Nasre) (उम्र अंदाजा 27 वर्ष) आत्महत्या (Suicide) की कोशिश करनेवाले युवक का नाम है। वह अमरावती जिले के वरुड का निवासी (Crime News) है। एक विधायक के एंबुलेंस पर स्वास्थ्य दूत के रूप में काम करनेवाले योगेश ने शनिवार दोपहर को फेसबुक पर पोस्ट (facebook post) किया।

 

दोस्तों माफ करना, अब दुनिया को गुडबाय करने का समय आ गया है। अच्छा काम करनेवालों को बहुत कुछ सहन करना पड़ता है, ऐसा कहते हुए उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी। यह फेसबुक पोस्ट पढकर उसके दोस्त ने तुरंत इसे वायरल किया। नागपुर पुलिस (Nagpur Police) द्वारा इस पोस्ट को देखने के बाद तुरंत अंबाझरी के थानेदार डॉ. अशोक बागुल (Dr. Ashok Bagul) और उनके सहयोगी ने तुरंत फुटाला तलाव (Futala Talav) की ओर रुख किया। योगेश तालाब में कूद जाएगा, ऐसा संदेह था। इसलिए इस इलाके में तैरनेवाले युवक को पुलिस (Police) ने तुरंत तैयार किया।

 

1 बजे के आसपास एक युवक को फुटाला तालाब के पास आते देख कर पुलिस तुरंत उसके पास पहुंच गई। यह देखकर योगेश तुरंत पास के बस्ती में भागने लगा। वहाँ उसने जेब से जहर की बोतल निकाल कर पी लिया। पुलिस ने तुरंत उसे मेडिकल में भर्ती कराया। इससे पहले पुलिस ने उसका नाम, गांव और पता पूछ लिया। उसके बाद उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी।

मेडिकल में पुलिस (Police) ने पहले ही सूचना दे दी थी इसलिए डॉक्टर की टीम इलाज के लिए तैयार थी। तुरंत उसका इलाज किया गया। दोपहर तक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

 

 

Pune Crime | पुणे के हड़पसर में पुणे इकोनॉमिक ओफ्फेंसेस विंग दवारा मध्यरात्रि में जुआ अड्डा पर छापा ! 27 लोगों पर कार्रवाई और हुक्का सहित 12. 5 लाख का माल जब्त

Pune Crime | पुणे में इस निजी साहूकार के खिलाफ हड़पसर पुलिस स्टेशन में और एक केस दर्ज