Crime News | एक वीडियो कॉल, अश्लील फोटो और उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल ; हनी ट्रैप गैंग गिरफ्तार 

बीकानेर (Bikaner News), 22 सितंबर : आपके मोबाइल पर एक अज्ञात वीडियो कॉल (Crime News) आया और आपने उसे रिसीव कर लिया तो आप ठग (Fraud) के जाल में फंस सकते है।  इस तरह से वीडियो कॉल कर ठगी (Crime News) करने या ब्लैकमेल (Blackmail) करने की घटना लगातार बढ़ रही है।  इस तरह का ब्लैकमेलिंग रैकेट (Blackmailing Racket) पुरे राजस्थान में फैला है।

वीडियो कॉल (Video Call) पर नग्न अवस्था में लड़की को देखकर आपका फोटो निकाला जाता है और उसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल।  इसी तरह की एक घटना में  राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर में पुलिस (Police) को बड़ी कामयाबी मिली है।  अब तक जाल बिछाकर सैकड़ों लोगों को हनी ट्रेप (Honey Trap) में फंसाने वाले गैंग तक रामसिंहपुर पुलिस (Ramsinghpur Police) पहुंच गई है।

पुलिस स्टेशन के अधिकारी सुरजीत कुमार (Surjit Kumar) ने बताया कि यह गैंग श्रीगंगानगर जिला पुलिस (Sriganganagar District Police) के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई थी।  इस गैंग ने श्री करणपुर, रायसिंह नगर, श्री विजय नगर में सैकड़ों लोगों के साथ ठगी (Fraud) की है।  लेकिन ठगी का शिकार बने लोग स्थानीय होने और शर्म के कारण पुलिस तक नहीं पहुंच रहे थे।

लाखों रुपए की वसूली (Crime News)

सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और बिजनेसमैन को जाल बिछाकर ये लोग फंसाते थे।  महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपए की वसूली करते थे।  बीकानेर के जमीन विकास बैंक के मैनेजर इफ्तकार अहमद (Iftakar Ahmed) का अपहरण करने के बाद पुलिस हनी ट्रेप गैंग (Honey trap gang) तक पहुंची।  अहमद से इस गैंग ने लाखों रुपए की मांग की थी। इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

Crime News | भयानक ! गले में टायर बांधा और….. ; घर से भागने वाले युवक-युवती के साथ अमानवीयता ; Video वायरल

Maharashtra | पुलिस विभाग में एसीपी होने का झांसा देकर मॉडल की सोशल मीडिया के जरिये प्रताड़ना