Crime News | एक्सप्रेस वे पर वाहनचालकों से लूटपाट करनेवाले लुटेरे गिरफ्तार

पिंपरी (Pimpri News), संवाददाता। पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Pune-Mumbai Expressway) पर वाहनचालकों से मारपीट (Crime News) करने व उनसे लूटपाट (looting) करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) ने चार लुटेरों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। उनके पास से 3 लाख 17 हजार रुपए का माल जब्त किया। वाहनचालकों को लूटने की घटना (Crime News) 2 अगस्त की सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर उर्से टोलनाका के पास घटी थी। इस बारे में तलेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन (Talegaon Dabhade Police Station) में मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप गंगाराम जाधव (Dilip Gangaram Jadhav) (उम्र 24), मंगेश भाऊ पवार (उम्र 22), रविंद्र युवराज धारपवार (Ravindra Yuvraj Dharpawar) (उम्र 30) एवं गणेश नारायण चौधरी (Ganesh Narayan Choudhary) (उम्र 36, सभी निवासी खालापुर, रायगढ़) शामिल हैं। पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी गई जानकारी के अनुसार, दो ट्रक ड्राइवर उर्से टोल नाका के पास सड़क के किराने ट्रक रोक कर सो रहे थे। तभी वहां पहुंचे आरोपियों ने उनसे मारपीट की और उनके पास से नकदी व मोबाइल छीन लिए।
इस मामले की समांतर जांच हेतु क्राइम ब्रांच यूनिट-5 (Crime Branch Unit-5) की दो टीमें बनाई गई थीं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रसाद गोकुले, सहायक निरीक्षक राम गोमारे एवं उपनिरीक्षक राहुल कोली सहित कर्मचारी त्तात्रय बनसोड़े, धनराज किरनाले, सावन राठोड़, ज्ञानेश्वर गाडेकर, भरत माने, दयानंद खेडकर, संदीप ठाकरे, श्यामसुंदर गुट्टे, गणेश मालुसरे, गोपाल ब्रह्मांदे, राजेंद्र शेट्टे, नागेश माली एवं पोपट हुलगे की टीम ने आरोपी दिलीप जाधव को खोपोली पुलिस स्टेशन (Khopoli Police Station) की सीमा से हिरासत में लिया।

 

जाधव से पूछताछ करने के बाद मंगेश पवार, रविंद्र धारपवार व गणेश चौधरी को उनके घर से पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने फोर-व्हीलर से उर्से टोलनाका के पास जाकर वहां खड़े दो ट्रक ड्राइवरों से मारपीट करते हुए नगदी व मोबाइल छीनने का अपराध स्वीकार कर लिया। उनके पास से 6 मोबाइल व फोर-व्हीलर सहित 3 लाख 17 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। इनमें से आरोपी मंगेश पवार के खिलाफ कामशेत, खोपोली व खालापुर तथा रविंद्र धारपवार के खिलाफ खापोली व खालापुर पुलिस स्टेशन (Khalapur Police Station) में मामले दर्ज हैं।

 

 

 

Pune Crime | तड़ीपार गुंडे ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की, धमकी देते हुए कहा- ‘तुम्हें देख लूंगा’

Ahmednagar Crime | पति-पत्नी ने 10 साल की मैथिली के साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुरे अहमदनगर में मच गयी खलबली