Crime News | नगर अर्बन बैंक ब्रांच मैनेजर की संदिग्ध मौत, उल्टी-सीधी चर्चाएं शुरू

नगर (Nagar News), 28 जुलाई : Crime News | जहरीली दवा  खाने से नगर अर्बन बैंक (Nagar Urban Bank) के ब्रांच मैनेजर गोरक्षनाथ सूर्यभान शिंदे (Gorakshanath Suryabhan Shinde) (उम्र 58, नि – भातकुडगांव, तहसील- शेवगांव ) की मौत (Death) हो गई है।  आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या (Suicide) की है।  पिछले कुछ दिनों से नगर अर्बन बैंक विभिन्न गड़बड़ियों को लेकर चर्चा (Crime News) में है.  शिंदे की मौत को इसी दृष्टिकोण से  देखा जा रहा है।  शेवगांव ब्रांच के गोल्ड जमा में गड़बड़ी को खुलासा होने के बाद शिंदे के तनाव में आत्महत्या की बात कही जा रही है।

 

मंगलवार को दोपहर गोरक्षनाथ शिंदे (Gorakshanath Suryabhan Shinde) दवारा आत्महत्या   किये जाने की जानकारी सामने आई।   शिंदे नगर तालुका के भातकुडगांव में रहते थे।  दोपहर में वह  खेत में बेहोश मिले। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  कहा जा रहा है कि जहरीली दवा खाने की वजह से उनकी मौत हुई है। इस मामले में शिंदे के चचेरे भाई ने पुलिस (Police) को खबर दी।  कहा जहा रहा है कि शिंदे ने मौत से पहले पत्र छोड़ा है लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

नगर अर्बन बैंक (Nagar Urban Bank) में गड़बड़ी और इससे जुडी शिकायतों को लेकर बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स (board of directors) को बर्खास्त कर दिया गया और बैंक में प्रशासक की नियुक्ति की गई है।  कुछ दिनों पहले बैंक के ब्रांच में फ़र्ज़ी सोना जमा कर लाखों रुपए का कर्ज लेने का खुलासा हुआ था।

इन शिकायतों को लेकर शिंदे ने 2018 में बैंक मुख्यालय को इसकी जानकारी दी थी लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा था।  जमा सोने का नीलामी के लिए रखा गया था।

 

उस वक़्त इसके फ़र्ज़ी होने की जानकारी सामने आई थी।  नीलामी के वक़्त प्रशासक और सदस्यों में विवाद भी हुआ था। काफी समय से बैंक में चल रही गड़बड़ी की उपेक्षा करने का आरोप सदस्यों ने लगाया है।

 

पहले से ही राजनीति में फंसे बैंक अब शिंदे (Gorakshanath Suryabhan Shinde) की मौत (Death) से ने विवाद में फंसने की आशंका है।

 

Pune Rural Police | गुंडे गणेश रासकर की हत्या मामले में फलटण से गौरव लकड़े गिरफ्तार, मिरेवाड़ी शिवार के गन्ने में छिपा था

Amravati Crime | अमरावती हवाला कांड ! 2 फोर व्हीलर से 3 करोड़ 50 लाख रुपए जब्त, 4 गुजराती पुलिस कस्टडी में