Crime News | महाराष्ट्र के जलगांव में खाने के डिब्बे के लिए रिश्वत लेते जेल रक्षक गिरफ्तार 

जलगांव : Crime News | जेल में बंद कैदी को घर के खाने का डब्बा देने, जिला जेल में नहीं भेजने के लिए 2 हज़ार रुपए की रिश्वत लेने वाले जेल रक्षक अनिल लोटन देवरे (Anil Lotan Deore) (उम्र 41 ) को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने रंगेहाथों पकड़ लिया है।  उसके खिलाफ केस दर्ज किया (Crime News) गया है।

 शिकायतकर्ता महिला का बेटा भुसावल के जेल (Bhusawal Jail) में बंद है।  उसे जिला जेल  जलगांव (District Jail Jalgaon) में शिफ्ट नहीं  करने और जेल में घर का बना खाने का डब्बा देने, मुलाकात  के  साथ अन्य सहूलियत देने के लिए देवरे ने 10 नवंबर को 3 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी।  महिला ने इसकी शिकायत एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट शशिकांत पाटिल (Shashikant Patil) से मुलाकात कर दी।  समझौते के बाद मामला 2 हज़ार रुपए में तय हुआ।
पांच दिन शिकायत की जांच करने के बाद सोमवार को डिप्टी सुप्रीटेंडेंट पाटिल  ने इंस्पेक्टर संजोग बच्छाव, सहायक फौजदार  दिनेश सिंह, सुरेश पाटिल, अशोक अहिरे, सुनील पाटिल, रविंद्र घुगे, शैला धनगर, मनोज जोशी, सुनील शिरसाठ, जनार्दन चौधरी, प्रवीण पाटिल, महेश सूर्यवंशी, नासिर देशमुख, ईश्वर धनगर व प्रदीप पोल के साथ जेल में जाल बिछाया।  महिला से दो हज़ार रुपए स्वीकार करते टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

 

 

Pune Crime | पुणे के देहू रोड में बिक्री के लिए गोमांस की ढुलाई कर रहे दो लोग गिरफ्तार