Crime News | 100 से अधिक महिलाओं को शादी का झांसा देकर चूना लगानेवाले ‘रोमियो’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिंपरी (Pimpri News) : लगभग 100 से अधिक युवतियों को शादी का झांसा (Crime News) देकर ठगी (Fraud) करने और उनसे करोड़ों रुपये लूटनेवाले ‘रोमियो’ को पिंपरी चिंचवड पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) ने हथकड़ी लगाई (Crime News) है।

 

इस आरोपी का नाम प्रेमराज थेवराज डिक्रूज (Premraj Thevraj D’Cruz) है और वह मूल रूप से तामिलनाडू का रहनेवाला है। इस बारे में पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बहुत ही साधारण दिखनेवाला प्रेमराज अविवाहित और खास कर के विधवा महिलाओं को ढूंढ़कर अपने प्रेम के जाल में फंसाता (Fraud) था। मैं कॉन्ट्रैक्टर हूँ, बिजनेसमेन हूँ, बिल्डर हूँ ऐसा झूठ बोलकर लोगों का विश्वास जीतता था। उसके बाद उसके प्रेम का नाटक शुरू होता था। आगे जाकर उसने कई युवतियों के साथ सगाई भी की। इतना ही नहीं शादी का झांसा देकर उन महिलाओं से लाखों रुपये ठगता था।

 

डिक्रूज ने देश भर में 100 से अधिक महिलाओं के साथ विश्वासघात किया। हालांकि एक महिला ने पुलिस से डिक्रूज की शिकायत की। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल जाल बिछाकर डिक्रूज के मासूम से चेहरे के पीछे छुपे राक्षसी प्रवृत्ति को सामने लेकर आई।

 

पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया तब उसकी पहचान करने के लिए महिला ने तय इशारे की तरह चेहरे पर से तीन बार बाल पीछे लिया और आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) करने में पुलिस को सफलता मिली।

 

पुणे, ठाणे, मलाड, मुंबई, तमिलनाडू, चेन्नई, गुजरात में डिक्रूज द्वारा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी (Fraud) करने की शिकायत दर्ज थी। गिरफ्तार करने के बाद डिक्रूज के पास से 7 मोबाइल, 32 सिमकार्ड, दो पैन कार्ड, दो आधार कार्ड और फर्जी पासपोर्ट के साथ कई कागजात मिले हैं।

 

 

Crime News | पढ़ने की इच्छा होने के बावजूद जबरन बाल विवाह कराया , माता-पिता सहित मायके और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

Crime News | एक वीडियो कॉल, अश्लील फोटो और उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल ; हनी ट्रैप गैंग गिरफ्तार