Crime News | महाराष्ट्र में इस तरह की शायद यह पहली घटना होगी! पढ़े इचलकरंजी में क्या हुआ ? 

कोल्हापुर, Crime News | दो दिन पहले हुई दुर्घटना का बदला लेने के लिए इचलकरंजी के एसटी डिपो में घुसकर अज्ञात लोगों ने 9 एसटी व पांच बाइक में तोड़फोड़ की।  मध्यरात्रि डिपो में दहशत फैलाते हुए यहां के कर्मचारियों के साथ जोरदार मारपीट की गई।  इस हमले में चार कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी (Crime News)  हो गए।  इस घटना के बाद एसटी  कर्मचारियों में डर का वातावरण है।

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले इचलकरंजी के वर्धमान चौक में एसटी  और बाइक के बीच दुर्घटना हुई थी।  इस घटना में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।  इसी में से एक युवक की मंगलवार की दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई।  मरने वाले युवक के परिवार के कुछ लोग  और दोस्त रात एक बजे शहापुर के एसटी  डिपो में घुस गए।  उनके हाथ में डंडे थे।  रात में खाली खड़ी एसटी  बसों में पर जमकर पत्थरबाजी की गई।  कांच तोड़े गए।  रोकने वाले सुरक्षा रक्षको के साथ कर्मचारियों को डंडे व लात -घूसों से मारा गया ।
इस घटना  में चार कर्मचारी जख्मी हो गए।  जख्मी होने वाले कर्मचारियों का नाम सुरक्षा रक्षक पांडुरंग आनंदा चोपड़े, कर्मचारी नवनाथ सीताराम हिप्परकर, कृष्णा सदाशिव चोपड़े और सुरेश शिवाजी केसरकर है।
आधे घंटे तक अज्ञात युवकों ने जमकर दहशत फैलाई। इनमें से युवकों को पकड़कर कर्मचारी ने पुलिस के हवाले कर दिया है। शहापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Maharashtra | नगरखेड़ा पंचायत समिति में भाजपा की विजय, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को तगड़ा झटका