Crime News | मुंबई के विरार में बिल्डर निशांत कदम हत्या मामला ; पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया 

नालासोपारा (Nalasopara News), 11 सितंबर : विरार पूर्व फुलपाड़ा-सहकारनगर में बिल्डर निशांत कदम की हत्या (Crime News) की गई थी।  यह हत्या (Murder) 6 अगस्त को की गई थी। राने विवाद को लेकर शराब पार्टी में साजिश रचकर यह हत्या किये जाने की जानकारी प्राथमिक जांच में सामने आई है। इस मामले में 14 से अधिक आरोपी शामिल है। विरार और अपराध प्रकटीकरण यूनिट 3 (Crime Disclosure Unit 3) की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिछले 4 दिनों में 10 आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया जा चुका है। जबकि मामले में शामिल अन्य चार आरोपी (Crime News) फरार है.

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम चंद्रकांत चव्हाण (Chandrakant Chavan), रोशन तिवारी (Roshan Tiwari), अजय शिरसाठ (Ajay Shirsath), कैलाश शिरसाठ (Kailash Shirsath), प्रकाश राठोड (Prakash Rathod), सब्बास शेख (Sabbas Sheikh) (उम्र 31), अभय शिट्टी (Abhay Shitty) (उम्र 27), अजीत सालवे (Ajit Salve) (उम्र 27), अभिषेक राणा (Abhishek Rana) (उम्र 31), हामिद शेख (Hamid Sheikh) (उम्र 39) है। रविवार की रात इन आरोपियों ने शराब पार्टी की साजिश कर सोमवार की सुबह 3 से साढ़े 3 बजे निशांत कदम पर रॉड, धारदार हथियार से वार कर फरार हो गए थे।

फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इसके पीछे राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र के बड़े लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई हैं। लेकिन पुलिस  (Police) ने इसकी पुष्टि नहीं की है।  हत्याकांड के सभी आरोपियों के पकडे जाने के बाद सभी सच्चाई सामने आएगी। हत्या की घटना के बाद मीरा भाईंदर (Mira Bhayander), वसई विरार पुलिस कमिश्नर सदानंद दाते (Vasai Virar Police Commissioner Sadanand Date) के आदेश, जोन 3 के डीसीपी प्रशांत वागुंडे (DCP Prashant Wagunde) के मार्गदर्शन, विरार के सीनियर पीआई सुरेश वराडे, क्राइम प्रकटीकरण यूनिट 3 के प्रभारी पीआई प्रमोद बड़ाख के नेतृत्व में अलग से टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा गया था।
इस बीच 2 दिन में 6 जबकि यूनिट 3 ने 2 दिनों में 4 सहित कुल 10 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।  इन सभी आरोपियों को वसई, विरार, नालासोपारा, चेंबूर परिसर से पकड़ा गया है। इसमें और कई आरोपी शामिल है।  उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। यह जानकारी सीनियर पीआई सुरेश वराडे (Sr. PI Suresh Varade) ने दी है।

 

 

 

 

Pune | पुलिस को देखते ही लगा झटका; ऐसी हुई मनोहर मामा भोसले की गिरफ्तारी

Pune Crime | पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के आईटी कंपनी मालिक से 9 लाख रुपए का हफ्ता लेते कुख्यात गजा मारने गिरोह के खास को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया