Crime News | इंदापुर में दिन-दहाड़े चकमा देकर पैसों की थैली गायब ; सड़क पर गिरे दो-चार नोट के लिए गंवाए 2 लाख 

इंदापुर (Indapur News), 17 सितंबर : फंसाने के उद्देश्य से सड़क पर डाले गए दो चार नोट उठाने के लिए बाइक से नीचे उतरे बाइक सवार की 2 लाख 33 हज़ार रुपए चोरी होने की घटना (Crime News) गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 बजे इंदापुर (Indapur) शहर में घटी।  यह पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है।  इस मामले में विकास मानसिंग भोसले (Vikas Mansingh Bhosle) (उम्र 42, नि – डालज नंबर 1, इंदापुर ) ने इंदापुर पुलिस स्टेशन (Indapur Police Station) में शिकायत दर्ज कराई (Crime News)  है।

 

भोसले इंदापुर शहर के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ब्रांच  (Bank Of Maharashtra Branch) से 2 लाख 33 हज़ार रुपए निकाल कर घर जा रहे थे।  हीरो बाइक शो रूम के पास सड़क पर दो चार नोट गिरे हुए थे।  भोसले को लगा कि उनके पैसे गिर गए है।  इसलिए उन्होंने नीचे गिरे नोट उठाने की जल्दबाजी में पैसों से भरी थैली बाइक के हैंडल में लटका दी।  इसी दौरान पल भर में चोर ने उनकी थैली हैंडल से निकाल ली।

इस चोरी के मामले में इंदापुर पुलिस स्टेशन (Indapur Police Station) में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर धनवे (Police Inspector Dnyaneshwar Dhanve) कर रहे है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के धायरी में क्राइम ब्रांच की पुलिस बताकर वॉचमैन की जबर्दस्त पिटाई

Crime News | उल्हासनगर फिर से सहमा ! 6 वर्षीय बच्ची से मामा ने किया बलात्कार ; 2 महीने बलात्कार किये जाने का संदेह

Ahmednagar Crime | नगर में नाबालिग लड़की को जिंदा रहते नरक जैसी यातना ; दोगुनी उम्र के पुरुष के साथ शादी कराकर लैंगिक अत्याचार