Crime News | बेटे को प्लेटफार्म पर पटककर की हत्या, सानपाडा रेलवे स्टेशन की दर्दनाक घटना 

नवी मुंबई (Navi Mumbai News), 21 सितंबर : पत्नी के साथ हुए विवाद में बाप ने चार वर्षीय बेटा  को पटककर  उसकी हत्या (Murder) करने की घटना (Crime News) सामने आई है।  यह घटना सानपाडा स्टेशन (Sanpada Station) में सोमवार की सुबह हुई।  तीन बार बेटे को उठाकर पटकने के बाद एक महिला ने उसे रोकने का प्रयास (Crime News) किया।  लेकिन महिला के हाथ से बच्चे को छीनकर बच्चे को पटकता रहा जिससे उसकी मौत (Death) हो गई।

सानपाडा रेलवे स्टेशन (Sanpada Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 3 व 4 के बीच सोमवार की सुबह 8. 40 में यह घटना हुई।  मूल रूप से यवतमाल के  रहने वाले भटक्या परिवार के कुछ लोग भीख मांगने के लिए रेलवे स्टेशन में घुस आये थे। इस दौरान प्लेटफार्म पर सभी लोग एक साथ चल रहे थे।  इस दौरान सकल सिंह पवार (Sakal Singh Pawar) का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था।  इस विवाद में उसने खुद के 4 साल के बच्चे प्रशांत को उठाकर प्लेटफार्म (Platform) पर पटक दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया।  लेकिन वह लगातार बेटे को उठाकर पटकता रहा।  आख़िरकार इस क्रूरता को देखकर एक महिला यात्री ने उसे रोकने और बच्चे को बचाने का प्रयास किया।  लेकिन इसके बाद भी सकल सिंह बेटे को उठाकर पटकता रहा।  इस घटना में बच्चे की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर वाशी रेलवे पुलिस (Railway Police) ने सकल सिंह पवार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  मृत प्रशांत (Prashant) सकल सिंह पवार (Sakal Singh Pawar) की पहली पत्नी का बेटा था। उसकी पहली पत्नी फ़िलहाल गांव में है। वह दूसरी पत्नी मेहेर के साथ नवी मुंबई (Navi Mumbai) में रहता है।  रविवार की रात से ही सकल सिंह का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। सोमवार को सभी सानपाडा स्टेशन आये तब भी उनके बीच विवाद जारी था।

इसी गुस्से में उसने अपने बेटे प्रशांत को उठाकर प्लेटफार्म पर पटक दिया।  इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया हैं।  यह जानकारी वाशी रेलवे पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु केसरकर (Senior Police Inspector Vishnu Kesarkar) ने दी।

 

Crime News | घोरावड़ेश्वर पहाड़ी परिसर में बलात्कार करके महिला की हत्या