Crime News | पढ़ाई के लिए पैसे मांगने पर पति ने पत्नी को कुए में धकेला; मंचर की चौंकाने वाली घटना 

मंचर : शिक्षा के लिए लगने वाले पैसे मांगने पर पति ने जान से मारने के उद्देश्य से पत्नी को कुए में धकेल दिया।  इस घटना (Crime News) में उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई।  मंचर घोडेगाव रोड (Manchar Ghodegaon Road) के  किनारे सोमवार की सुबह 10 बजे यह घटना हुई. इस मामले (Crime News )में महिला के पति अनिल श्रीराम राठोड (Anil Shriram Rathod) (नि – वृंदावन सोसायटी मंचर) के खिलाफ मंचर पुलिस स्टेशन (Manchar Police Station) में केस दर्ज किया गया है।

इस मामले में वनिता अनिल राठोड (Vanitha Anil Rathod) ने शिकायत दर्ज कराई है।  वनिता के पति अनिल अवसरी पॉलटेक्निक कॉलेज (Avasari Polytechnic College) में लैब असिस्टेंट के रूप में काम करता है।  सोमवार की सुबह वनिता राठोड ने पति अनिल से पढ़ाई के लिए जरुरी फीस मांगी।  अनिल ने पैसे देने से इंकार कर दिया।  उसने कहा कि तुम मायके से पैसे मंगा लो।  इसके बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा.
 अनिल ने वनिता से कहा कि वह मायके चली जाए।  इस पर वनिता ने कहा कि आप मुझे या तो पैसे दो या मुझे मायके छोड़ दो।  इसके बाद दोनों घर से बाहर आ गए।  पति अनिल राठोड (Anil Rathod) ने पत्नी से मीठी मीठी बात करते हुए कहा कि चलो नाश्ता करते है, मंदिर घूमने जाते है।  इसके बाद अनिल वनिता को तपनेश्वर मंदिर ले गया।  सड़क से पैदल जाने के दौरान मंचर घोडेगाव रोड से सटे एक कुए में वनिता को धकेल दिया।
शुक्र है कि वनिता बाल-बाल बच गई।  उसका उपचार कराया गया है।  वनिता के ठीक होने के बाद अनिल राठोड ने पुलिस (Police) को बताया कि इस्त्री को लेकर विवाद हुआ था और पत्नी दवारा सबको बताने की धमकी देने का आरोप लगाया।  लेकिन पत्नी वनिता ने सही वजह बताकर अनिल राठोड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इंस्पेक्टर कांबले (Police Inspector Kamble) मामले की जांच कर रहे है.

 

 

Pune Crime | पुणे के मुंढवा में नीलामी भिशी के नाम पर महिला से 60 लाख की ठगी ; पति-पत्नी के खिलाफ FIR