Crime News | सगे चचेरे भाइयों में खेत में गाय बांधने को लेकर मारपीट ; मां की मौत

पौड़ (Paud News) , 28 अगस्त : Crime News | घोटावडे (तहसील मुलशी, जिला पुणे) स्थित लंगड़ेवाड़ी में गाय हमारे मेरे खेत में क्यों बांधा ? इस बात को लेकर आज शनिवार की सुबह सगे चचेरे भाइयों में मारपीट (Crime News) हो गई। इस दौरान महादेव लांडगे (Mahadev Landge) (उम्र 33) और उनके पिता गुलाब बाबू लांडगे (Gulab Babu Landge,), उसकी मां मुक्ताबाई लांडगे (Muktabai Landge), पत्नी सुरेखा लांडगे (Surekha Landge), बेटे वैभव लांडगे (Vaibhav Landge) की जमकर पिटाई की गई।  इस पिटाई में मां मुक्ताबाई लांडगे की मौत (Death) हो गई।

 

घोटावडे में आज सुबह महादेव के सगे चचेरे भाई दत्ता लांडगे, प्रवीण लांडगे व उसकी मॉ सुमन लांडगे ने महादेव लांडगे से पूछा कि तुमने हमारे खेत में गाय क्यों बांधी ? इसे लेकर दोनों तरफ से विवाद शुरू हो गया। यह विवाद मारपीट (Beating) में तब्दील हो गया।

 

इसमें दत्ता लांडगे, प्रवीण लांडगे व सुमन लांडगे ने महादेव, मुक्ताबाई लांडगे की दंडो, कुल्हाड़ी और कोयते से पिटाई शुरू कर दी।  इस तरह से पांच लोगों को जमकर पीटा गया। इस मारपीट में मुक्ताबाई की मौत हो गई। जबकि उनका बेटा महादेव को पुणे के प्राइवेट हॉस्पिटल (Pune Private Hospital) में भर्ती कराया गया है।

 

घटना की जानकारी मिलने पर पौड़ पुलिस इंस्पेक्टर अशोक धुमाल (Paud Police Inspector Ashok Dhumal), सहायक पुलिस इंस्पेक्टर विनायक देवकर (Assistant Police Inspector Vinayak Deokar), शिवसेना समन्वयक प्रकाश भेगडे, कांग्रेस तालुका अध्यक्ष गंगाराम मातेरे, भाजपा के रामचंद्र देवकर, पुलिस पाटिल दीपक मातेरे, भेगडेवाड़ी के पुलिस पाटिल सुनील माकर, पुलिस हवलदार अनीता रवले, सुधीर होल्कर, रॉकी देवकाते घटनास्थल पर पहुंचे।

 

 

Pune Crime | पुणे के हड़पसर में पुणे इकोनॉमिक ओफ्फेंसेस विंग दवारा मध्यरात्रि में जुआ अड्डा पर छापा ! 27 लोगों पर कार्रवाई और हुक्का सहित 12. 5 लाख का माल जब्त

Pune Crime | पुणे में इस निजी साहूकार के खिलाफ हड़पसर पुलिस स्टेशन में और एक केस दर्ज