झज्जर (Jhajjar News), 13 सितंबर : हरियाणा के बहादुरगढ़ के बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank Of Baroda) की सीनियर मैनेजर का शव उनके पति के फ्लैट में फांसी (Crime News) लगी अवस्था में मिली है। यह महिला रांची में काम करती थी। जबकि उनका पति झज्जर जिले के जसोरखेड़ी गांव के हरियाणा बैंक (Haryana Bank) में नौकरी करते है। बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) के सेक्टर 6 पुलिस स्टेशन (Sector 6 Police Station) में मृत महिला के परिवार वालों की शिकायत पर महिला के पति के खिलाफ केस (Crime News) किया गया है। मृतक महिला बैंक ऑफ़ बड़ोदा के अपना बाजार ब्रांच में मैनेजर थी।
Comments are closed.