Crime News | शिरूर तालुका के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में डाका डालने के मामले में आख़िरकार आरोपी गिरफ्तार 

टाकली हाजी : पिंपरखेड तालुका के शिरूर में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra.) में डाका डालने के मामले (Crime News) में आरोपियों को पकड़ने में पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) को सफलता मिली है।  21 अक्टूबर को दिन-दहाड़े पौने दो बजे मध्य पिंपरखेड तालुका शिरूर (Shirur) में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ब्रांच (Bank Of Maharashtra Branch) पर पांच हथियारबंद (Crime News) डकैतों ने डाका (Robbery) डाला था।

इस घटना में दो करोड़ रुपए के सपने के गहने और 31 लाख रुपए कैश सहित 2 करोड़ 31 लाख रुपए का माल लूटकर फरार  हो गए थे।  पुणे ग्रामीण के पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख (Superintendent of Police Dr. Abhinav Deshmukh) ने घटनास्थल का दौरा कर तत्काल जांच के आदेश दिए थे। इसके अनुसार पुलिस टीम (Police Team) ने शिरूर के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राऊत (Police Inspector Suresh Kumar Raut) व क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक शेलके (Crime Branch Police Inspector Ashok Shelke) व टीम ने इस घटना को फैलाने का काम अपने हाथ में लिया।  पुणे (Pune) व नगर जिले में जांच के दौरान सफलता मिली और आरोपियों को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना का मुख्य आरोपी और शातिर अपराधी निघोजे तालुका के पारनेर का रहने वाला है।  पता चला है कि ये आरोपी बालू तस्करी और जुआरी है।  परिसर में आरोपियों दवारा बैंक में डाका (Robbery) डालने के बाद किस पर विश्वास किया जाए और किस पर नहीं इसे लेकर अविश्वास की स्थिति पैदा हो गई है।

इस परिसर में फ़िलहाल जुआ और अवैध बालू व्यवसाय  युवा वर्ग दवारा किये जाने से उनमे अपराध की प्रवृति आ गई है।  इसे लेकर आम जनता खुद को अहसाय महसूस कर रहे है। पुलिस (Police) दवारा अधिक  जानकारी दिए जाने के बाद ही आरोपियों का नाम सामने आ पाएगा।

 

Crime News | शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, गिरफ्तार होने के बाद जताई शादी की इच्छा